भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में रविवार को एक बड़ी घटना घट गई है। यहां के मेहगांव थाना क्षेत्र के पचेरा गांव में 3 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले साल हुए सरपंच के चुनाव की पुरानी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में 16 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
सभी आरोपी मौके से फरार
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस घटना में हाकिम प्रसाद त्यागी (55), उसका भतीजा गोलू त्यागी (22) और पिंकू त्यागी (35) की गोली लगने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि हाकिम के बेटे मनोज त्यागी की रिपोर्ट पर निशांत ऊर्फ बंटी त्यागी सहित 15 नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति पर मेहगांव पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
एफआईआर में क्या निकला?
एफआईआर के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि ग्राम पचेरा में पूर्व सरपंच निशांत ऊर्फ बंटी त्यागी और हाकिम प्रसाद त्यागी के बीच पिछले साल हुए सरपंच के चुनाव को लेकर दुश्मनी थी। इसी रंजिश के चलते निशांत ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उन लोगों को रोका और उनपर गोलीबारी कर दी, जिसमें हाकिम, गोलू एवं पिंकू की मौत हो गई, जबकि मनोज (शिकायतकर्ता), रवि एवं लोकेश ने सरसों के खेत में छिप कर अपनी जान बचाई।
इस घटना के बाद आक्रोशित परिजन ने जिस अस्पताल में शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा था, वहां तोड़फोड़ की और अस्पताल के सामने चक्काजाम किया। उनकी मांग थी कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने से पहले शवों का पोस्टमॉर्टम न किया जाए। हालांकि, बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद वे पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तैयार हो गये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में तनाव देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
Latest Crime News