A
Hindi News क्राइम Jharkhand News: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पुलिस को राजनीतिक वर्चस्व को लेकर मर्डर का शक

Jharkhand News: एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या, पुलिस को राजनीतिक वर्चस्व को लेकर मर्डर का शक

Jharkhand News: झारखंड के खूंटी जिले में कथित रूप से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर एक ग्राम प्रधान, उनके बेटे एवं बहू की हत्या कर दी गई।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • घटना झारखंड के खूंटी जिले में आरकी थाना क्षेत्र के कोडेलेबे गांव की है
  • घटना के बाद इलाके के पुरूष सदस्य गांव से बाहर चले गए हैं: पुलिस

Jharkhand News: झारखंड(Jharkhand) के खूंटी(Khunti) जिले में कथित रूप से राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को लेकर एक ग्राम प्रधान, उनके बेटे एवं बहू की हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात को आरकी थाना क्षेत्र के कोडेलेबे गांव में यह घटना घटी। खूंटी के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एक पुलिस दल को गांव भेजा गया। उन्होंने कहा कि चूंकि यह गांव माओवाद प्रभावित क्षेत्र में है , इसलिए पुलिस दल को अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के साथ भेजा गया है। 

अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी

पुलिस अधीक्षक(SP) ने कहा, "प्रथम दृष्टया यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का मामला लगता है। ऐसा जान पड़ता है कि ग्रामीण भी इस अपराध में शामिल थे क्योंकि इस घटना के बाद इलाके के पुरूष सदस्य गांव से बाहर चले गए हैं।" कुमार के अनुसार मृतकों की पहचान ग्राम प्रधान मुरा मुंडा, उनके बेटे सिंगा मुंडा और बहू सिदिमा देवी के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, "मुरा की पत्नी और बेटियां गांव में हैं लेकिन वे बहुत डरी हुई हैं। शीघ्र ही अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।"

पहले भी हो चुकी है एक ऐसी ही घटना

हालही में खूंटी जिला मुख्यालय के पास भंडरा गांव में एक परिवार के 3 लोगों की कुदाल से काटकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक परिवार के एक रिश्तेदार ने ही इस वारदात को अंजाम दिया थी। पुलिस ने आरोपी की पहचान इसी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र निवासी हेमंत पूर्ति के रूप में की थी। पुलिस ने आरोपी रिश्तेदार हेमंत को गिरफ्तार भी कर लिया था। 

Latest Crime News