Jharkhand News: झारखंड में रूह कंपा देने वाली वारदात, सैर के दौरान हुई ये घटना
Jharkhand News: केसरी के मुताबिक, अपराधियों ने देसु मेहता की गला रेतकर हत्या कर दी और उनके चेहरे, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चाकू से कई बार वार किए।
Jharkhand News: झारखंड में एक रूह कंपा देने वाली वारदात हुई है। गढ़वा जिले में जंगीपुर स्टेशन रोड पर अज्ञात अपराधियों ने एक 70 वर्षीय वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया है। वारदात गुरुवार तड़के हुई है। वृद्ध दसु मेहता की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
श्री बंशीधर नगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केसरी ने बताया कि बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने तड़के लगभग 4.30 बजे इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब दसु मेहता रोजाना की तरह जंगीपुर मोड़ पर चाय पीने के बाद टहलने के लिए स्टेशन की तरफ जा रहे थे। केसरी के मुताबिक, अपराधियों ने देसु मेहता की गला रेतकर हत्या कर दी और उनके चेहरे, हाथ व शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चाकू से कई बार वार किए।
गांव के लोगों में भारी आक्रोश
गौरतलब है कि देसु मेहता की निर्मम हत्या के बाद गांव के लोगों में भारी रोष है। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी केसरी, पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इससे पहले भी रामगढ़ में एक हत्या हुई थी
बीते दिनों रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र की पंच मंदिर पंचायत में एक बहन ने भाई की हत्या कर दी थी। बहन चंचल कुमारी ने अपने 21 वर्षीय भाई रोहित कुमार की हत्या कर शव को दफना दिया था। एक मुस्लिम युवक के प्रेम में फंसकर उसने घटना को अंजाम दिया था। भाई को इस प्रेस प्रसंग की जानकारी थी, जिसका वह विरोध कर रहा था। इससे नाराज बहन ने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दे दिया।
मृतक के मोबाइल लोकेशन से खुला पोल
रोहित के मोबाइल लोकेशन को खंगालती पुलिस जब बहन तक पहुंची और उसपर दबाव डाला तो उसने सच बता दिया। इस तरह घटना के करीब ढाई महीने बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में जहां चंचल को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है। इधर, पुलिस पंच मंदिर पंचायत में ही बिजली विभाग के क्वार्टर नंबर एफ-235 में दफनाए गए शव को निकालने की दिशा में वैधानिक प्रक्रिया को पूरी करने में जुट गई है।