Published : Apr 10, 2023 13:54 IST, Updated : Apr 10, 2023, 13:54:18 IST
हरियाणा के झज्जर से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। यहां के गांव मदाना खुर्द में एक शख्स ने अपनी पत्नी व दो बच्चों की हत्या कर खुद फांसी के फंदे से लटकर मौत को गले लगा लिया। मरने वालों में मृतक की पत्नी के अलावा एक बेटी और बेटा भी शामिल है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
सभी की हत्या गला घोंट कर की गई
मृतक की पत्नी और बच्चों के गले पर निशान मिले हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी की हत्या गला घोंट कर की गई है। बताया जा रहा है कि पत्नी और बच्चों की हत्या करने वाला मृतक शख्स प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
जवाहर लाल नवोदय विद्यालय में पढ़ती थी बेटी
वहीं, मृतक की बेटी जवाहर लाल नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं की छात्रा थी और बेटा 9वीं क्लास में पढ़ता था। घटनास्थल से प्रमाण जुटाने के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल पहुंचाया है।