A
Hindi News क्राइम जयपुर: परीक्षा देने आई युवती को कॉलेज के बाहर गोली मारी, चाकू से भी गोदा

जयपुर: परीक्षा देने आई युवती को कॉलेज के बाहर गोली मारी, चाकू से भी गोदा

जयपुर के राजापार्क इलाके में एक छात्रा को शनिवार सुबह एक युवक ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार यह घटना एक कॉलेज के पास हुई जहां छात्रा स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने आई थी।

<p>जयपुर: परीक्षा देने...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE जयपुर: परीक्षा देने आई युवती को कॉलेज के बाहर गोली मारी, चाकू से भी गोदा

जयपुर: जयपुर के राजापार्क इलाके में एक छात्रा को शनिवार सुबह एक युवक ने गोली मार दी। पुलिस के अनुसार यह घटना एक कॉलेज के पास हुई जहां छात्रा स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने आई थी। पुलिस उपायुक्त राहुल जैन ने बताया,‘‘युवती की सुबह सात से दस बजे तक परीक्षा थी। आरोपी ने पहले उस पर चाकू से हमला किया फिर गोली चला दी।’’ उन्होंने बताया कि युवती को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी विष्णु चौधरी धौलपुर का रहने वाला है और जयपुर में प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। उसे घटना के तुरंत बाद पकड़ लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार युवती शनिवार सुबह सात बजे आदर्श नगर स्थित वैदिक बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षा आई थी। सुबह 10 बजे परीक्षा देकर जब वो बाहर निकली, तो बाहर निकलते ही धौलपुर निवासी विष्णु चौधरी ने रोक लिया। इसके बाद आरोपी विष्णु चौधरी ने युवती पर चाकू से हमला किया और गोली मार दी। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए है। अब पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Latest Crime News