A
Hindi News क्राइम दीपिका के ड्रग्स इस्तेमाल को NCB करता है साबित तो इन धाराओं के तहत दायर हो सकता है केस

दीपिका के ड्रग्स इस्तेमाल को NCB करता है साबित तो इन धाराओं के तहत दायर हो सकता है केस

नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने ड्रग्‍स मामले में बॉलिवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम समन भेजा है। इन अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे नाम शामिल हैं।

Deepika Padukone Drugs, Deepika Padukone NCB, Deepika Padukone NCB Drugs, Deepika Padukone- India TV Hindi Image Source : PTI FILE नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने ड्रग्‍स मामले में बॉलिवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम समन भेजा है।

नई दिल्ली: नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (NCB) ने ड्रग्‍स मामले में बॉलिवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों के नाम समन भेजा है। इन अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण से NCB 25 सितंबर को पूछताछ करने वाली है। माना जा रहा है कि ड्रग्स चैट को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा दीपिका पादुकोण पर कस सकता है। यदि NCB दीपिका के द्वारा ड्रग्स का इस्तेमाल किए जाने की बात को साबित कर लेता है तो उन पर कई धाराओं में केस दर्ज हो सकता है।

दीपिका पर लग सकती हैं ये धाराएं
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी दीपिका पर जो धाराएं लगा सकती हैं उनमें सेक्शन 8 (सी), सेक्शन 20 (बी) (ii) और सेक्शन 27 (ए) शामिल हैं। सेक्शन 8 (सी) के अंतर्गत प्रतिबंधित चीज खरीदना और उसका इस्तेमाल करना आता है। वहीं, सेक्शन 20 (बी) (ii) के अंतर्गत ड्रग्स बनाना, रखना, बेचना, खरीदना या इस्तेमाल करते पाया जाना शामिल है। इसके अलावा सेक्शन 27 (ए) के अंतर्गत प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी एक्टिविटी को बढ़ावा देना आता है।

NCB को साबित करनी होंगी ये चीजें
हालांकि दीपिका पर ये धाराएं लगाने के लिए एनसीबी को साबित करना होगा कि उन्होंने प्रतिबंधित ड्रग्स खरीदा, उसका भुगतान किया और उसे ट्रांसपोर्ट किया। दीपिका पादुकोण से इन सवालों के जवाब हासिल पहले एनसीबी भी पुख्ता तैयारी कर लेना चाहती है। इसलिए वह पहले KWAN कंपनी के मालिक और सीईओ ध्रुव और मैनेजर्स जया साहा एवं करिश्मा से जानकारियां हासिल करने की कोशिश कर रही है। इसके लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इन तीनों से लगातार पूछताछ कर रही है।

Latest Crime News