घर के बाहर खेल रही बच्ची का कैसे हुआ अपहरण, CCTV फुटेज आया सामने
जयपुर के सेक्टर 45 पावर हाउस में एक ढाई साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया। इसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया है।
राजस्थान के जयपुर से एक छोटी बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। दरअसल सेक्टर 45 पावर हाउस के पास यह घटना हुई जिसमें एक महिला और एक लड़की ने ढाई साल की बच्ची का अपहरण कर लिया है। इस मामले में बच्ची के परिजनों ने पुलिस के सामने मामला दर्ज करा दिया है जिसके बाद पुलिस बच्ची की तलाश में लग गई है। इस मामले से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। आइए आपको मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
कैसे हुआ बच्ची का अपहरण?
आपको बता दें कि जयपुर के सेक्टर 45 पावर हाउस के पास रतन सिंह नाम का एक शख्स अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है। गुरुवार यानी 2 मई की शाम करीब 5:30 बजे रतन सिंह की बेटी अपने घर के बाहर खेल रही थी। मगर अचानक वह बच्ची गायब हो गई। बच्ची को घर के बाहर ना पाकर उसके परिजन काफी परेशान हो गए और ढूंढने लगे। मगर काफी देर तक बच्ची को खोजने के बाद भी उनकी बच्ची नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस के सामने शिकायत दी जिसके बाद पुलिस भी बच्ची की तलाश करने लगे। मामले की जांच में एक CCTV फुटेज सामने आया जिसके देखकर पता चला कि बच्ची का अपहरण कैसे हुआ। फुटेज में नजर आता है कि एक लड़की और एक महिला उस बच्ची को अपने साथ कहीं लेकर जा रहे हैं। लड़की ने बच्ची का हाथ पकड़ा हुआ है और महिला उनके साथ चल रही है।
अपराध की एक दूसरी खबर
राजस्थान के जयपुर से ही अपराध की एक और खबर कल यानी 2 मई को सामने आई। दरअसल गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर एक शख्स ने विधायक रविंद्र भाटी को धमकी दी गई थी। इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मांगेराम ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी थी। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर रविंद्र भाटी और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के बारे में कुछ टिप्पणियां देखने के बाद फेक प्रोफाइल से फेसबुक पर धमकी वाला पोस्ट डाला था और बाद में हटा दिया था।
ये भी पढ़ें-
यूपी: शख्स ने मां और पत्नी की गला रेतकर हत्या की, खुद के गले और हाथ की नस भी काटी