नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कथित तौर पर निजी सचिव बनकर हरियाणा एवं राजस्थान के श्रम मंत्रियों को फोन करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के तेह मुंडावर निवासी संदीप चौधरी (25) नौकरी दिलाने के लिए फोन करता था।
पुलिस के मुताबिक उसे गृह मंत्रालय की शिकायत के आधार पर अपराध शाखा द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया। शिकायत में कहा गया था कि एक व्यक्ति ने किसी को नौकरी दिलाने के लिए खुद को शाह का निजी सचिव बताकर हरियाणा एवं राजस्थान के श्रम मंत्रियों को कॉल किया था।
नाबालिग बेटी का अपहरण करने आए बदमाश से पूरी बहादुरी से लड़ी मां, बच्ची को बचाया
पूर्वी दिल्ली में एक मां ने अपनी चार साल की बच्ची का अपहरण करने आए मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों का बहादुरी से सामना किया और अपनी बेटी को सुरक्षित बचा लिया। महिला के एक रिश्तेदार के कहने पर दोनों बदमाश बच्ची का अपहरण करने आए थे, ताकि उसके पिता से फिरौती की रकम वसूल सकें। मंगलवार को हुई यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस ने बताया कि महिला के 27 वर्षीय देवर और उसके साथी को बुधवार को कृष्णा नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने बच्ची का अपहरण कर अपने भाई-भाभी से फिरौती में 30-35 लाख रुपये लेने की योजना बनायी थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृष्णानगर निवासी बच्ची के चाचा उपेन्द्र ने उसके अपहरण की योजना बनायी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में बच्ची की मां अपनी बेटी को बचाने के लिए बाइक सवार दो बदमाशों से लड़ती दिख रही है।
Latest Crime News