A
Hindi News क्राइम Haryana News: पहले किया ओवरटेक.....फिर फिल्मी स्टाइल में लूटी 'बस', ड्राइवर और कंडक्टर के रोकने पर की पिटाई

Haryana News: पहले किया ओवरटेक.....फिर फिल्मी स्टाइल में लूटी 'बस', ड्राइवर और कंडक्टर के रोकने पर की पिटाई

Haryana News: हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर राजस्थान ट्रांस्पोर्ट निगम की एक बस पर कार सवार लुटेरों ने हमला कर दिया। उन्होंने कुछ यात्रियों समेत बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई भी की।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • घटना शुक्रवार सुबह करीब 4: 45 मिनट पर KMP एक्सप्रेसवे की है: पुलिस
  • "पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिमांशु और अमित के रूप में हुई है"

Haryana News: हरियाणा में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर राजस्थान परिवहन निगम की एक बस पर कार सवार लुटेरों ने हमला कर दिया। उन्होंने कुछ यात्रियों समेत बस के ड्राइवर और कंडक्टर की पिटाई की। पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, घटना शुक्रवार सुबह करीब चार बजकर 45 मिनट पर KMP एक्सप्रेसवे पर बिलासपुर के पास हुई। पुलिस ने बताया कि एक वैगन-आर कार के ड्राइवर ने बस को ‘ओवरटेक’ किया और उसके आगे अपनी गाड़ी रोक दी। कार की ‘नंबर प्लेट’ काले कपड़े से ढंकी हुई थी। 

लूट का विरोध करने पर की मारपीट

बस ड्राइवर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, ‘‘हम केएमपी एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे, तभी एक कार ने हमारी बस को ओवरटेक किया और आग ले जाकर रोक दी गई। मैंने बस रोकी, तो छह लोग बस में घुस गए। उनमें से दो ने बस के शीशे तोड़ दिए, जबकि अन्य ने यात्रियों को धमकाया और उन्हें सब कुछ सौंपने के लिए कहा।’’ ड्राइवर के मुताबिक, जब परिचालक आकाश और अन्य यात्रियों ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने उनकी पिटाई कर दी, आकाश के बाएं हाथ और सिर में चोट लगी है। ड्राइवर ने बताया कि यात्रियों ने दो लुटेरों को पकड़ लिया, जबकि अन्य हमलावर कंडक्टर का थैला छीन कर अपनी कार से भागने में सफल रहे। 

दो आरोपी अस्पताल में भर्ती

सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के जांच अधिकारी और सहायक पुलिस निरीक्षक(ASI) गजेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पटौदी क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी हिमांशु और अमित के रूप में हुई है। दोनों फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और हम अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे मार रहे हैं। ’’ पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी छह आरोपियों के खिलाफ बिलासपुर थाने में IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Latest Crime News