A
Hindi News क्राइम प्रेमी युगल के साथ बदसलूकी! बदमाशों ने अश्लील वीडियो बनाकर की पैसों की डिमांड, कपड़े तक नहीं पहनने दिए

प्रेमी युगल के साथ बदसलूकी! बदमाशों ने अश्लील वीडियो बनाकर की पैसों की डिमांड, कपड़े तक नहीं पहनने दिए

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बदमाशों ने प्रेमी युगल का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने उनसे पैसों की डिमांड भी की। वहीं इस घटना के दौरान उन्होंने प्रेमी युगल को कपड़े तक नहीं पहनने दिया और इसका वीडियो बनाते रहे। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बदमाशों ने प्रेमी युगल का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद बदमाशों

बदमाशों ने अश्लील वीडियो बनाकर की पैसों की डिमांड।- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE/PEXELS बदमाशों ने अश्लील वीडियो बनाकर की पैसों की डिमांड।

रीवा: जिले में बेखौफ बदमाश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ये हैवान किस वक्त और कहां पर किसी भी वारदात को अंजाम दे दें, इसका कोई अंदाजा नहीं है। शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो ने एक बार फिर सब को हैरान कर दिया। दरअसल, चट्टानों के बीच स्थित एक गुफा पर एकांत वास में गए एक प्रेमी युगल को अपत्तिजनक हालत में देखकर कुछ युवकों ने मोबाइल से उनका वीडियो बना लिया। इसके बाद गालियां देते हुए उनसे पैसों की डिमांड की। बदमाशों ने युवती को कपड़े तक पहनने से रोका और उसके कपड़े छीन लिए।

कुछ दिन पुराना है वीडियो

बताया जा रहा है कि घटना 5 से 6 दिन पुरानी है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाशों ने एक प्रेमी युगल के साथ काफी बदसलूकी की। बदमाशों ने उन्हें ठीक से कपड़े तक नहीं पहने दिए और बार-बार दोनों से पैसों की मांग करते रहे। इस दौरान प्रेमी युगल बदमाशों के आगे हाथ जोड़ते रहे, लेकिन बदमाश डराते धमकाते हुए वीडियो बनाने पर उतारू रहे। इस दौरान बदमाशों ने युवती से अश्लील हरकत करने की भी कोशिश की। हालांकि वायरल वीडियो किस स्थान का है, इसका पता नहीं लग पाया है।

वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वायरल वीडियो किस क्षेत्र का है, लेकिन इसकी जानकारी मिली है कि यह वायरल वीडियो पुरवा वॉटर फॉल के आसपास का है। यहां पर एक युवक-युवती को कुछ लोगों ने अपत्तिजनक स्थिति में देखा था। बदमाशों ने वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया। वायरल वीडियो कथित तौर पर 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस के पास अभी पीड़ित और पीड़िता की तरफ से शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन कई थानों की पुलिस को मामले में पड़ताल के लिए कहा गया है।

पीड़ित पक्ष ने नहीं की शिकायत

एसपी विवेक सिंह ने कहा कि संभावना है कि गैंगरेप या दुष्कर्म जैसी कोई वारदात नहीं हुई होगी, लेकिन जब पीड़ित पुलिस को अपना बयान देंगे, तभी पूरे घटना क्रम के बारे में जानकारी होगी। एसपी विवेक सिंह ने पीड़ितों से अपील भी की है कि वह बिना किसी भय के पुलिस के पास आकर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ताकि आरोपियों को सजा दिलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके। (इनपुट- अशोक मिश्रा)

यह भी पढ़ें-

तेलंगाना विधानसभा में गूंजा संध्या थिएटर केस, अल्लू अर्जुन पर गंभीर आरोप; भगदड़ के बाद बोले- 'अब मूवी हिट होगी'

ASI की टीम ने संभल में आज फिर किया सर्वे, जानें क्या-क्या हुआ?

Latest Crime News