A
Hindi News क्राइम मुंबई एयरपोर्ट पर दो दिन में पकड़ा गया करीब सवा करोड़ का सोना

मुंबई एयरपोर्ट पर दो दिन में पकड़ा गया करीब सवा करोड़ का सोना

24 अक्टूबर (शनिवार) को इंडिगो की फ्लाइट में शारजाह से आ रहे यात्रियों के पास से 25 लाख रुपये का सोना एयरपोर्ट कस्टम एआईयू यूनिट ने बरामाद किया था।

मुंबई एयरपोर्ट पर दो दिन में पकड़ा गया करीब सवा करोड़ का सोना- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मुंबई एयरपोर्ट पर दो दिन में पकड़ा गया करीब सवा करोड़ का सोना

मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने शनिवार और रविवार के दौरान तस्करी का सोना पड़का है, जिसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपये मानी जा रही है। कस्टम विभाग ने अबु धाबी से मुंबई आ रही एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट से रविवार को करीब 90 लाख रुपये का सोना जब्त किया। इसमें से 70 लाख से ज्यादा का सोना फ्लाइट की एक सीट के नीचे से बरामद किया गया जबकि करीब 20 लाख रुपये का सोना एक यात्री के पास से मिला है।

जो यात्री सोने को फ्लाइट की सीट के नीचे एक जैकेट में रखकर लाए थे, उन्हें मुंबई एयरपोर्ट स्टाफ से मदद मिल रही थी। एयरपोर्ट का ग्राउंड स्टाफ सोने को हवाई अड्डे से बाहर निकालने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही कस्टम विभाग ने सोना जब्त कर लिया। यह सोना तस्करी के जरिए मुंबई लाया गया था।

वहीं, इसी फ्लाइट में जो यात्री करीब 20 लाख रुपये का सोना लाया था, उसने सोने का जींस के अंदर डबल लेयर में छिपा रखा था। कस्टम विभाग को इंटेलिजेंस यूनिट की ओर से इनपुट मिले थे, जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले 24 अक्टूबर (शनिवार) को भी इसी तरह से इंडिगो की फ्लाइट में शारजाह से आ रहे यात्रियों के पास से 25 लाख रुपये का सोना एयरपोर्ट कस्टम एआईयू यूनिट ने बरामाद किया था। इस तरह से दो दिनों में मुंबई एयरपोर्ट से करीब सवा करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया है।

Latest Crime News