A
Hindi News क्राइम लखनऊ में छात्रा की गोली मारकर हत्या, अस्पताल पहुंचाकर भागा दोस्त, सोशल मीडिया का एंगल आया सामने

लखनऊ में छात्रा की गोली मारकर हत्या, अस्पताल पहुंचाकर भागा दोस्त, सोशल मीडिया का एंगल आया सामने

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा ग्रेजुएशन में पढ़ती थी। छात्रा को गोली उस वक्त मारी गई, जब वह अपने एक दोस्त के अपार्टमेंट में मौजदू थी।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ग्रेजुएशन की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामला चिनहट थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा को गोली उस दौरान लगी जब वह अपने एक दोस्त के अपार्टमेंट में मौजदू थी। पुलिस ने शुक्रवार को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने हत्या के आरोप में आदित्य देव पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। 

23 साल की थी छात्रा

अपर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सैयद अली अब्बास ने बताया, "हमें 23 वर्षीय निष्ठा त्रिपाठी नाम की छात्रा के बारे में जानकारी मिली है, जिसे गुरुवार तड़के अस्पताल में मृत लाया गया था।" छात्रा मूल रूप से हरदोई की रहने वाली थी और यहां अयोध्‍या रोड पर स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ती थी, जो ग्रेजुएशन थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। अब्‍बास ने बताया, "शुरुआती जांच के बाद हमने गुरुवार को आदित्य देव पाठक नाम के शख्स को गिरफ्तार किया और घटना में इस्तेमाल की गई एक देशी पिस्तौल बरामद कर ली है।"

बहस होने के बाद गोली मारी

मूल रूप से बलिया का निवासी आदित्य पाठक खुद को ठेकेदार बताता है। वह चिनहट थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। छात्रा एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पाठक के कॉन्टैक्ट में आई थी। अधिकारी ने कहा, "निष्ठा बुधवार रात को पाठक के किराए के अपार्टमेंट में गई थी। उनके बीच कुछ बहस हुई, जिसके बाद युवक ने उसे गोली मार दी।" बाद में पाठक निष्ठा को अस्पताल ले गया और वहां से भाग गया। 

अस्पताल के कर्मचारियों को जब पता चला कि गोली लगने से छात्रा की मौत हो गई है, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। इस संबंध में चिनहट थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

(इनपुट- PIT)

Latest Crime News