गाजियाबाद SSP कलानिधि नैथानी की मुस्तैदी के चलते 5 दिन में हुआ डकैती का केस सॉल्व, 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार
गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी की मुस्तैदी के चलते पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने डकैती की घटना का केवल 5 दिन में केस सॉल्व कर 6 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद: गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी की मुस्तैदी के चलते पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस टीम ने डकैती की घटना का केवल 5 दिन में खुलासा कर अंतरराज्यीय गिरोह के 6 शातिर डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्तों के पास से 01 अवैध पिस्टल .32 बोर मय 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस बरामद किया गया है। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त आलम पुत्र अब्दुल सलाम गोली लगने से घायल हो गया है।
बता दें कि, 28 जुलाई को भोपाल शर्मा पुत्र डालचंद शर्मा निवासी जी-14 सेक्टर 8 चिरंजीव विहार थाना कवि नगर गाजियाबाद के घर अज्ञात डकैतों द्वारा डकैती की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और मौके पर ही पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में 5 टीम गठित कर घटना को जल्द से जल्द खोलने के सख्त निर्देश दिए गए थे।
पुलिस टीमों ने आठ डकैतों के गिरोह को चिन्हित किया और 50 से अधिक बदमाशों को तस्दीक कर कई स्थानों के सीसीटीवी का अवलोकन किया। इसके बाद आज (3 अगस्त) मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही की है। मुखबिर की सूचना पर कविनगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने लाल कुआ के पास NH-24 के किनारे गिरोह के दो अभियुक्त और उनके साथ तीन महिला जो घूम-घूम कर डकैती की रेकी करने के बाद टैम्पू में बैठकर एनएच-24 से निकलकर पुन: डकैती करने की फिराक में थे, वे पुलिस को देखकर भागने लगे उनको टैम्पू जब्त कर हिरासत में लिया गया। वहां से दो अभियुक्त टू-व्हीलर एक्टिवा से फरार हो गए जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क के पास पुलिस टीम से घिर जाने के बाद जान से मारने की नीयत से पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे। पुलिस की अपनी रक्षा में की गई फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे पकड़ कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर उच्चाधिकारी भी पहुंचे ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कलानिधि नैथानी द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम को 25 हजार रूपए के ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है। इस डकैती कांड को खोलने में पुलिस अधीक्षक नगर मनीष मिश्रा एवं स्वाट प्रभारी इंस्पेक्टर संजय पांडे सर्विलेंस प्रभारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा थानाध्यक्ष कवि नगर इंस्पेक्टर असलम खान व इन सभी की टीमों की विशेष भूमिका रही।
इन बदमाशों को किया गया गिरफ्तार
आलम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी विजय बिहार रोहिणी दिल्ली, रज्ज़ाक पुत्र अब्दुल हलीम पैतृक निवासी बोरोई खली थानां मोरेल गोन्स जिला बाखर हाट ढाका बंगला देश हाल पता सर्फाबाद नोएडा, रुबेल शेख पुत्र लतीफ शेख पैतृक पता बोरोई खली थानां मोरेल गोन्स जिला बाखर हॉट ढाका बांग्लादेश हाल पता अमन गार्डन लोनी गाजियाबाद, सोनिया पुत्री बाजील खान निवासी 88 रिठाला थाना विजय विहार रोहिणी दिल्ली, नजमा पत्नी कलाम निवासी 167 हरिजन कैम्प थानां मंडावली फाजलपुर दिल्ली, मुक्ता पत्नी रुबेल शेख निवासी अमन गार्डन लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है।
ये सामान हुआ बरामद
बदमाशों के पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक चाकू, एक टेम्पो, एक टू-व्हीलर एक्टिवा, कारतूस 4 जिंदा 2 खोखा, 70 हजार नकद, दो बाली, 3 अंगूठी, 2 जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी कान के कुंडल, दो जोड़ी टॉप्स, पास बुक, आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। शेष अभियुक्त व सामान की बरामदगी के लिए टीमें रवाना की गई हैं।