A
Hindi News क्राइम राजस्थान के दौसा में हुआ गैंगवार, वर्चस्व कायम रखने को लेकर बीच सड़क पर भिड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश

राजस्थान के दौसा में हुआ गैंगवार, वर्चस्व कायम रखने को लेकर बीच सड़क पर भिड़े हिस्ट्रीशीटर बदमाश

राजस्थान के दौसा में हुए गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिनदहाड़े बीच सड़क पर हिस्ट्रशीटर बदमाश आपस में ही भिड़ गए।

मेहंदीपुर बालाजी इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए।- India TV Hindi मेहंदीपुर बालाजी इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए।

राजस्थान के दौसा में एक बार फिर से गैंगवार की घटना सामने आई है। मेहंदीपुर बालाजी इलाके में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए। इस गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा घटनाक्रम गुरुवार का है जब हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा मेहंदीपुर बालाजी इलाके में जीप लेकर जा रहा था । इसी दौरान करीब 8 से 10 बदमाश हाथों में डंडे लेकर आए और गैंगस्टर निरंजन मीणा की गाड़ी को टक्कर मारने लगे। जीप सवार बदमाशों ने निरंजन की जीप को दोनों तरफ से टक्कर मारना शुरू कर दिया और लाठी-डंडों से हमला करना भी शुरू कर दिया। बीच सड़क पर यह गैंगवार काफी देर तक चलती रही। इस वारदात में करीब 8 से 10 बदमाश शामिल हैं जिसमें अधिकतर हिस्ट्रीशीटर हैं। 

सोशल मीडिया पर शुरू हुई थी लड़ाई 

इधर इस पूरे मामले के बाद हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा ने मेहंदीपुर बालाजी थाने में अन्य गैंगस्टर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस CCTV वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि इस वारदात से पहले दोनों गुटों के बीच सोशल मीडिया पर गाली गलौज हुई थी और एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी गई थी। इतना ही नहीं वर्चस्व की लड़ाई के चलते दोनों बदमाशों के गुट आमने-सामने हो गए और जमकर संघर्ष हुआ। गनीमत यह रही कि इस संघर्ष में किसी की जान नहीं गई। फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीम बदमाशों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है और कुछ बदमाशों को हिरासत में लिए जाने की भी सूचना है।

भाजपा ने सरकार पर साध निशाना

दौसा में हुए गैंगवार को लेकर भाजपा ने गहलोत सरकार हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसका सबूत रोज आए दिन हुए गैंगवार से मिल रहा है। दौसा में, दिनदहाड़े खुलेआम गैंगवार हो रहा है। कुछ दिन पहले की ही बात है जब मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में गैंगवार हुआ था। राज्य सरकार बदमाशों को संरक्षण देने के साथ-साथ ‘बलात्कारी’ और दंगई’ (गुंडागर्दी) को भी बढ़ावा दे रही है। राजस्थान देश भर में महिला अत्याचारों में नंबर 1 बन गया है।

Latest Crime News