A
Hindi News क्राइम दोस्त ने ही वायरल कर दिया दंपति का प्राइवेट वीडियो, पैसे भी ऐंठे; हैरान कर देगी पूरी कहानी

दोस्त ने ही वायरल कर दिया दंपति का प्राइवेट वीडियो, पैसे भी ऐंठे; हैरान कर देगी पूरी कहानी

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपने ही दोस्त और उसकी पत्नी के निजी वीडियो को पहले पॉर्न साइट पर डाला, और फिर 50 हजार रुपये भी ऐंठ लिए।

Mumbai police, Bharatiya Nyaya Sanhita, Intimate video viral- India TV Hindi Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक शख्स ने एक महिला के पति के साथ बिताए गए निजी पलों के वीडियो और फोटो इंटरनेट पर अपलोड कर दिए थे। बाद में उस शख्स ने इन तस्वीरों और वीडियो को हटाने के नाम पर महिला से 50,000 रुपये की वसूली भी की थी। मुंबई पुलिस ने अब उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जोशुआ फ्रांसिस पीड़ित दंपति का मित्र है।

‘महिला के पति ने ही फ्रांसिस को दिए थे वीडियो’

अधिकारी ने बताया कि महिला का पति शराबी है और दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता था। उन्होंने बताया कि पति ने पत्नी के साथ बिताए अंतरंग पलों का वीडियो अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया था और उसे फ्रांसिस को दे दिया था। कांदिवली के समता नगर पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक, फ्रांसिस ने हाल ही में महिला को फोन करके बताया कि उसके अंतरंग वीडियो और तस्वीरें एक अश्लील साइट पर अपलोड कर दी गई हैं। उसने उस वेबसाइट का URL भी उससे शेयर किया।

‘खुद ही वीडियो अपलोड की, खुद ही हटाया’

फ्रांसिस ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उसका एक मित्र विकास है जो पेशे से साइबर एक्सपर्ट है और वह इन तस्वीरों और वीडियो को वेबसाइट से हटा सकता है। अधिकारी ने बताया कि बाद में फ्रांसिस ने ही विकास बनकर महिला को व्हाट्सऐप पर कॉल किया और कहा कि वह वीडियो और तस्वीरों को हटा देगा, लेकिन इसके लिए उसे 50000 रुपये देने होंगे। उन्होंने बताया कि महिला पैसे देने को तैयार हो गई थी लेकिन कुछ दिनों बाद वीडियो और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो गईं जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

‘पैसे लेकर वीडियो हटाया, फिर सोशल मीडिया पर डाला’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने BNS और आईटी ऐक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और फ्रांसिस से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान फ्रांसिस ने स्वीकार किया कि उसे महिला के पति से वे वीडियो और फोटो मिले थे। उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने पहले उन्हें ‘पोर्न साइट’ पर अपलोड किया, फिर महिला से पैसे लेकर उन्हें हटाया और बाद में उन वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है। (भाषा)

Latest Crime News