A
Hindi News क्राइम केरल के पूर्व गृह मंत्री को मिली परिवार सहित जान से मारने की धमकी

केरल के पूर्व गृह मंत्री को मिली परिवार सहित जान से मारने की धमकी

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और केरल के पूर्व गृह मंत्री टी राधाकृष्णन को अज्ञात पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि वह दस दिन के अंदर देश छोड़ कर चले जायें नहीं तो उन्हें और उनके परिवार को समाप्त कर दिया जायेगा।

केरल के पूर्व गृह मंत्री को मिली परिवार सहित जान से मारने की धमकी- India TV Hindi Image Source : TWITTER केरल के पूर्व गृह मंत्री को मिली परिवार सहित जान से मारने की धमकी

तिरूवनंतपुरम: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और केरल के पूर्व गृह मंत्री टी राधाकृष्णन को अज्ञात पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें कहा गया है कि वह दस दिन के अंदर देश छोड़ कर चले जायें नहीं तो उन्हें और उनके परिवार को समाप्त कर दिया जायेगा। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। राधाकृष्णन ने बताया कि यह गुमनाम पत्र उन्हें उनके सरकारी आवास (विधायक आवास) के पते पर मिला है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को इस बारे में सूचित कर दिया है। 

उन्होंने जांच के माध्यम से इस पत्र के स्रोत का पता लगाने का आग्रह किया है जो कथित रूप से कोझीकोड से भेजा गया है। इसे गंभीरता से लेते हुये कांग्रेस ने सरकार से मामले की गहन जांच कराने का आग्रह किया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने आरोप लगाया कि आरएमपी नेता टी पी चंद्रशेखरन की 2012 में हुयी हत्या के मामले में जिन लोगों को सजा मिली है, वही लोग इस धमकी के पीछे हैं। 

तत्कालीन गृह मंत्री राधाकृष्णन ने बागी मार्क्सवादी नेता की हत्या की जांच के आदेश दिये थे। इसके बाद उत्तरी केरल में कुछ माकपा नेताओं के कथित रूप से करीबी लोगों की मामले में गिरफ्तारी हुयी, उनके खिलाफ मुकदमा चला और अंतत: उन्हें दोषी ठहराया गया था। 

विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सुधाकरन ने सरकार से धमकी को देखते हुये राधाकृष्णन को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है।

Latest Crime News