नई दिल्ली. राजधानी नई दिल्ली के रानी बाग इलाके में एक कारोबारी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। कारोबारी द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया है कि उसने ये कदम अपने पार्टनर्स के उकसाने पर उठाया है। पुलिस ने जांच में पाया कि कारोबारी ने सुसाइड नोट में जिन लोगों का जिक्र किया है, उनमें रोहिणी के एक नामी स्कूल का मालिक, उसका बेटा और स्कूल प्रिंसिपल शामिल है। दिल्ली की रानीबाग पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल 25 जून की सुबह पुलिस को एक अस्पताल से कॉल आया कि रानीबाग निवासी 51 वर्षीय शिवलाल गुप्ता को जहर खाने के बाद अस्पताल लाया गया था, उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक का दिल्ली के नया बाजार इलाके में चावल का व्यापार था। उन्होंने मरने से पहले लिखे सुसाइड नोट में अपने मरने की वजह स्पष्ट की थी।
पुलिस जांच में पता लगा है कि मृतक के घर के दस्तावेज collateral security के रूप में आरोपियों द्वारा बैंक के पास रखे गए थे। आरोपी मृतक शिवलाल गुप्ता को व्यापार से संबंधित लेनेदेन निपटाने की एवज में एक और संपत्ति के दस्तावेज अपने पक्ष में स्थानांतरित करने के लिए दबाव डाल रहे हैं। पुलिस इस मामले में अभी आगे की जांच कर रही है।
Latest Crime News