बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेटे को पिता से फोन पर अपनी मां से बात कराने की जिद करना भारी पड़ गई। पिता ने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को धर—दबोचा है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पत्नी से चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार, पहासू थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में निवासी कन्हैया का अपनी पत्नी से पिछले तीन-चार दिन से विवाद चल रहा था। विवाद के चलते अचानक उनकी पत्नी अपने मायके चली गई। साथ ही में वह अपनी एक बेटी को ले गई। बेटे को ससुराल में छोड़ गई थी। कन्हैया ईट के भट्टे पर मजदूरी करता है।
मां से फोन पर बात करने की जिद कर रहा था मासूम
सोमवार रात कन्हैया का छह वर्षीय बेटा अपने पिता से मां से फोन पर बात करने की जिद करने लगा। गुस्से में पिता ने अपने बेटे को पहले जहरीला पदार्थ खिला दिया। उसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बच्चे की दादी ने आरोपी को भेजवाया जेल
मृतक की दादी ने आरोपी बेटे के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि पति—पत्नी के बीच चल रहे आपसी विवाद में बेटे की हत्या की गई है। आरोपी कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रिपोर्ट- वरुण शर्मा, बुलंदशहर
Latest Crime News