संभल के असमोली इलाके में जोया संभल रास्ते पर पुलिस की टीम और कुछ बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। संभल एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल दोनों बदमाशों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
बुधवार को देर शाम जोया संभल रास्ते पर थाने की पुलिस और एसओजी टीम चेकिंग कर रही थी, तभी जोया की तरफ से आ रही दो बाइकों को पुलिस ने रुकने के लिए इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे एक बाइक फिसलकर गिर गई जिसपर दो बदमाश सवार थे, जबकि दूसरी बाइक जिसपर तीन बदमाश सवार थे वो भाग निकले। पुलिस ने दोनों बदमाशों को घेरकर गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
पुलिस पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है, साथ ही फरार बदमाशों की तलाश भी तेज कर दी है। दोनों बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस की टीम को एसपी चक्रेश मिश्रा ने पांच हज़ार का पुरस्कार अपनी तरफ से देने की घोषणा की है।
Latest Crime News