दिल्ली पुलिस को लॉकडाउन की तय शर्तों के उल्लंघन करने के संबंध में एक गुप्त सूचना मिली। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पश्चिम विहार के पुष्कर एन्क्लेव में पहली मंजिल स्थित प्लेग्लू में छापा मारा। यह एक सामाजिक सभा आयोजित की गई थी। यह कार्रवाई एसएचओ पश्चिम विहार की एक टीम के नेतृत्व में बुधवार को की गई। पुलिस की इस छापेमारी के दौरान 7 महिलाओं सहित कुल 31 लोग वहां पाए गए। यह लोग शराब और हुक्का पीते और लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाए गए।
पुलिस को छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांडों की 7 शराब की बोतलें, 4 क्वाटर्स और 77 बीयर की बोतलें और लगभग समान मात्रा में प्रयुक्त शराब की बोतलें और 8 हुक्का बरामद किए गए है। शराब परोसने के लिए रेस्तरां के पास कोई लाइसेंस नहीं है।
Image Source : indiatvDrinking alcohol in hookah bar despite lockdown, police arrested
पुलिस ने इस मामले में मालिक लविश खुराना के साथ उनके भाई कशिश खुराना को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कानून के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अन्य 29 व्यक्तियों के खिलाफ अपराध जमानती है, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। आगे की जांच जारी है।
Latest Crime News