A
Hindi News क्राइम दिल्ली: लंदन की महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड, मां की मौत के बाद से थी सदमे में

दिल्ली: लंदन की महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड, मां की मौत के बाद से थी सदमे में

30 जनवरी को अपोलो हॉस्पिटल से जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर जांच में जुट गई थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक मेघा कायल की 79 साल की मां की मौत 27 जनवरी को हुई थी, मां की मौत के बाद मेघा काफी सदमे में थीं।

दिल्ली में डॉक्टर ने किया सुसाइड- India TV Hindi Image Source : PTI FILE PHOTO दिल्ली में डॉक्टर ने किया सुसाइड

Highlights

  • 40 साल की महिला मेघा कायल जो लंदन के मिल्टन क्वीन्स यूनिवर्सिटी में डॉक्टर थीं
  • दिल्ली में अपने घर पर जांघ की नस काटकर सुसाइड कर लिया है
  • मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर जांच में जुट गई थी

साउथ दिल्ली के मस्जिद मोठ इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लंदन की महिला डॉक्टर के दिल्ली में सुसाइड कर लिया है। जानकारी के अनुरसार, वह मां की मौत से सदमे में थी। ये साउथ दिल्ली इलाके की घटना है। 40 साल की महिला मेघा कायल जो लंदन के मिल्टन क्वीन्स यूनिवर्सिटी में डॉक्टर थीं उन्होंने दिल्ली में अपने घर पर जांघ की नस काटकर सुसाइड कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, 30 जनवरी को अपोलो हॉस्पिटल से जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर जांच में जुट गई थी। पुलिस के मुताबिक, मृतक मेघा कायल की 79 साल की मां की मौत 27 जनवरी को हुई थी, मां की मौत के बाद मेघा काफी सदमे में थीं। 30 जनवरी को सुबह 7 बजे परिवार के लोगों ने जब मेघा के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद डुप्लीकेट चाभी से दरवाजा खोला गया तो मेघा कमरे में लहू लुहान हालत में पड़ी हुई थीं, मेघा ने सर्जिकल ब्लेड से जांघ की नस काटी हुई थी।

मेघा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है जिसमें मेघा ने लिखा है कि मां की मौत के बाद से वो सदमे में थी इसलिए वो अपनी मां के पास जा रही हैं, मेरी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है। पुलिस के मुताबिक, मेघा के पिता भी कैंसर पेशेंट है और लास्ट स्टेज में हैं।

Latest Crime News