नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता जितेंद्र चौधरी उर्फ जीतू के कत्ल के मामले की गुत्थी दिल्ली पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मामले में शनिवार को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। करीब 500 सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी उज्ज्वल, राजा, बिट्टू और सौरभ कटारिया को गिरफ्तार किया है। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि इस पूरे मामले में आपसी रंजिश का मामला सामने आया है जिसके चलते बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आरोपियों के कब्जे से बरामद हुई पिस्तौल
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वह पिस्तौल भी बरामद कर लिया है जिससे वारदात को अंजाम दिया गया था। बता दें कि बुधवार की शाम अज्ञात लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में बदमाशों ने देर शाम बीजेपी नेता जीतू चौधरी को गोली मारी थी। गोली लगने के बाद जीतू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जीतू बीजेपी में मयूर विहार जिले के मंत्री थे।
मयूर विहार में घर के बाहर हुई थी हत्या
मयूर विहार बीजेपी जिला मंत्री जीतू चौधरी परिवार के साथ मयूर विहार फेज 3 के पॉकेट सी में रहते थे। घटना के वक्त जीतू अपने घर से बाहर निकले थे तभी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन जिंदल ने कहा था, 'बीजेपी के मयूर विहार जिला मंत्री जीतू चौधरी की हत्या की मुझे जानकारी मिली है। जीतू अपने घर पर थे जब 2 लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्हें नीचे बुलाया। ऐसा बताया गया है कि बदमाशों ने अंधाधुंध गोली चला दी जिनमें 4 गोलियां उनके मुंह पर और 2 छाती पर लगी हैं।'
Latest Crime News