A
Hindi News क्राइम पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल को ही किया किडनैप, 'लाल किले' से उठाकर 'ताज महल' के करीब फेंका

पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल को ही किया किडनैप, 'लाल किले' से उठाकर 'ताज महल' के करीब फेंका

21 अक्टूबर की रात को दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल सचिन कश्मीरी गेट के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे। यह इलाका दिल्ली में लाल किले के पास है। उन्हें यहां से बदमाशों ने अगवा किया और आगरा (में ताज महल है) के पास फिरोजाबाद में लेकर छोड़ा।

प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में दिल्ली पुलिस के कॉन्सटेबल सचिन को अगवा कर उनके साथ लूटपाट की गई और बाद में बदमाशों ने उन्हें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मक्खनपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया। बदमाशों ने सचिन को दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से 21 अक्टूबर की रात को तब अगवा किया था जब वह पेट्रोलिंग कर रहे थे। 

पेट्रोलिंग करते वक्त सचिन को एक इंटरस्टेट बस दिखी, जिसमें से काफी शोर हो रहा था। सचिन ने बस को रुकने का इशारा किया, जिसके बाद ड्राइवर ने बस को रोक दिया। बस में से 2 शख्स बाहर आये, उनसे सचिन की बहस हुई। कॉन्स्टेबल सचिन को बस से महिलाओं की आवाज सुनकर शक हुआ और वो बस की चेकिंग के लिए बस में अंदर गए।

सचिन के बस में अंदर जाते ही ड्राइवर ने बस मौके से भगा ली और बस में मौजूद दूसरे शख्स ने बस का दरवाजा भी बंद कर दिया। बस में मौजूद लोगों ने कॉन्स्टेबल सचिन की सर्विस पिस्टल, पर्स और मोबाइल छीन लिया। आरोपियों ने कॉन्स्टेबल सचिन को घायल अवस्था मे आगरा के पास फिरोजाबाद इलाके के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।

घायल कॉन्स्टेबल सचिन आम लोगों की मदद से स्थानीय पुलिस तक पहुंचे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को सूचना मिली। फिलहाल, पुलिस ने बस की पहचान कर ली है। पुलिस ने कॉन्स्टेबल सचिन के साथ लूटपाट और अपहरण के मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

Latest Crime News