A
Hindi News क्राइम अपहरण के आरोप में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार, मांग रहा था 3 लाख रुपये की फिरौती

अपहरण के आरोप में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार, मांग रहा था 3 लाख रुपये की फिरौती

दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने अपहरण के एक मामले में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और उसके साथी आमिर खान तथा मुकेश को गिरफ्तार किया है।

अपहरण के आरोप में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार, मांग रहा था 3 लाख रुपये की फिरौती- India TV Hindi अपहरण के आरोप में दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार, मांग रहा था 3 लाख रुपये की फिरौती

नई दिल्ली: दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस ने अपहरण के एक मामले में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार और उसके साथी आमिर खान तथा मुकेश को गिरफ्तार किया है। पुलिस को अपहरण से जुड़ी पीसीआर कॉल मिली थी, जिसके बाद जांच की गई तो पुलिस हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, आमिर खान और मुकेश तक पहुंची। पुलिस ने अपहरण हुए वरुण को इनके कब्जे से छुटा लिया है।

आरोपियों ने ने वरुण को छोड़ने के बदले में 3 लाख रुपये की मांग की थी। वरुण की बहन ने सराये काले खान बस अड्डे से पीसीआर कॉल किया था, जिसमें पुलिस को अपहरण के मामले की जानकारी मिली। इसके बाद सनलाइट कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर जांच शुरू की। आरोपियों ने वरुण को जामिया नगर थाना क्षेत्र में रखा हुआ था। 

पुलिस जांच करते-करते यहां तक पहुंची और वरुण को उनके कब्जे छुड़ा। पुलिस ने दोनों आरोपियों- राकेश कुमार और आमिर खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद जब पूछताछ हुई तो पता चला कि इनके साथ मुकेश नाम का एक और शख्स भी अपहरण में शामिल था। पुलिस ने बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया। हेड कांस्टेबल राकेश कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Latest Crime News