नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने 7 जुलाई को उत्तम नगर इलाके में हुई लूट के मामले में दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। दरअसल इन बदमाशों ने उत्तम नगर इलाके में एक घर में घुसकर वहां रहने वाले लोगों को बंधक बना लूट को अंजाम दिया था। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। तभी से पुलिस को इनकी तलाश थी। आज सुबह इन बदमाशों में से 2 एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिए गए।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, दिल्ली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ये बदमाश उत्तम नगर टर्मिनल के पास से गुजरने वाले है, पुलिस ने इनपुट के आधार पर वहां ट्रैप लगा रखा था। दोनों बदमाश जैसे ही यहां पहुंचे तो पुलिस को देखकर भागने लगे, पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। पुलिस की फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में लगी। पुलिस को अभी भी इनके एक साथी की तलाश है।
Latest Crime News