नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 12 आरोपियों को सरकारी अधिकारी बनकर ठगी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी पीड़ितों से शिकायत दर्ज करने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसा ऐंठते थे। आरोपियों के बैंक खाते से पता चला है कि वह अब तक तकरीबन 1.74 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके है। ये गैंग अब तक करीब 3000 लोगों को ठगी का शिकार बना चुके है।
दिल्ली पुलिस की सायबर सेल ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 7 लैपटॉप 25 मोबाईल फोन के कार और 50 हजार से ज्यादा रुपए बरामद किए है। इस गैग ने ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों को ठगने और उन्हें विश्वास दिलाने के लिए सरकारी पोर्टल के नाम से मिलते जुलते नाम की वेबसाइट बनाई थी।
Latest Crime News