A
Hindi News क्राइम Delhi Crime: दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, मामले में DCW ने दिल्ली पुलिस को दिया नोटिस

Delhi Crime: दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, मामले में DCW ने दिल्ली पुलिस को दिया नोटिस

Delhi Crime: DCW के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पति उससे झगड़ा करता है और अक्सर उसे पीटता है। दो सितंबर को उसके पति ने उससे झगड़ा किया और उससे पांच लाख रुपये दहेज की भी मांग की।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • महिला से की थी पांच लाख रुपये दहेज की मांग: DCW
  • "महिला के पति और ससुर ने उसे आग के हवाले"

Delhi Crime: दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission for Women) ने एक महिला को उसके ससुराल में कथित तौर पर जलाए जाने की कोशिश करने के मामले में मंगलवार को पुलिस को नोटिस जारी किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि एक महिला की उसके पति द्वारा हत्या की कोशिश किए जाने के संबंध में शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह मंडावली स्थित ससुराल में अपने पति और सास-ससुर के साथ रहती है। 

अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रही महिला

DCW के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका पति उससे झगड़ा करता है और अक्सर उसे पीटता है। दो सितंबर को उसके पति ने उससे झगड़ा किया और उससे पांच लाख रुपये दहेज की भी मांग की। DCW के मुताबिक, महिला ने दावा किया कि जब उसने प्रतिरोध किया, तब उसके पति और ससुर ने उसे आग के हवाले कर दिया। आयोग ने कहा कि पीड़िता फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वह गंभीर रूप से झुलस गई है और अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। 

आयोग ने पुलिस से मांगी विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट (ATR)

महिला आयोग ने इसे 'गंभीर विषय' करार देते हुए पुलिस से प्राथमिकी(FIR) की कॉपी और गिरफ्तार आरोपियों के बारे में विस्तृत ब्योरा मांगा है। आयोग ने पुलिस से नौ सितंबर तक विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट (ATR) भी मांगी है। DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, "घटना बहुत ही भयावह है। महिला बुरी तरह से झुलस गई है और अस्पताल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। यह शर्मनाक है कि देश में अभी भी दहेज के लिए महिलाओं को जलाया जा रहा है। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।"

Latest Crime News