Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में आये दिन हत्या के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला दिल्ली के आजादपुर इलाके का है। जहां एक व्यक्ति ने किसी मुद्दे पर कहासुनी होने के बाद अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शालीमार बाग गांव निवासी 23 वर्षीय अभिषेक के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) ऊषा रंगनानी ने बताया कि शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 2:00 बजे आदर्श नगर थाने के कर्मी आपात प्रतिक्रिया वाहन से आजादपुर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे कि इसी दौरान उन्हें रामलीला मैदान के पास एक व्यक्ति घायल हालत में पड़ा मिला।
व्यक्ति के सीने में गोली लगी थी
उन्होंने बताया कि व्यक्ति को तुरंत बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के सीने में गोली लगी थी। उन्होंने कहा, "पूछताछ के दौरान पता चला कि अभिषेक अपने एक दोस्त से मिलने आजादपुर के रामलीला मैदान के पास गया था। वहां किसी बात पर उनके बीच तीखी बहस हुई। इसी दौरान अभिषेक का दोस्त उत्तेजित हो गया और पीड़ित के सीने में गोली मार दी।"
डीसीपी ने कहा कि आदर्श नगर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, "चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। कई टीम का गठन किया गया है और हमलावर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।"
पत्नी-बेटियों की हत्या करने के बाद की आत्महत्या
वहीं, बीते दिनों दिल्ली में कारोबार में भारी नुकसान होने से निराश 40 वर्षीय एक व्यापारी ने अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली थी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी थी। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके के एक घर में हुई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक कारोबारी की पहचान इसरार के रूप में की गई है और वह जीन्स का कारोबार करता था, जिसमें उसे भारी नुकसान हुआ था। शुरुआती जांच के अनुसार यह पता चला है कि इसरार ने पहले अपनी पत्नी और आठ व नौ साल की दो नाबालिग बेटियों को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और फिर खुद को गोली मारने से पहले उन्हें गोली मार दी।
Latest Crime News