A
Hindi News क्राइम शर्मनाक! किराये को लेकर कैब वाले ने कर दी विदेशी नागरिक की हत्या

शर्मनाक! किराये को लेकर कैब वाले ने कर दी विदेशी नागरिक की हत्या

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई को दिल्ली पुलिस कोएक होटल के पास फुटपाथ पर पड़े एक व्यक्ति के बारे में पीसीआर कॉल आई थी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने युवक को मृत पाया। इसके बाद पुलिस ने युवक के फोन में आखिरी डायल फोन नंबर को मिलाया, जो उसके ट्रेवल एजेंट का था।

delhi cab driver kills kenyan citizen at airport शर्मनाक! किराये को लेकर कैब वाले ने कर दी विदेशी न- India TV Hindi Image Source : PTI शर्मनाक! किराये को लेकर कैब वाले ने कर दी विदेशी नागरिक की हत्या

नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को दिल्ली के रंगपुरी निवासी तीन लोगों ने एक केन्याई शख्स की किराये को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी है। दिल्ली की एयरपोर्ट पुलिस ने कैब ड्राइवर सहित तीनों लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों की पहचान वीरेंद्र सिंह, गोपाल सिंह औऱ दिलबाग के रूप में हुई है। इसकी जानकारी डीसीपी राजीव संजन ने दी।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई को दिल्ली पुलिस कोएक होटल के पास फुटपाथ पर पड़े एक व्यक्ति के बारे में पीसीआर कॉल आई थी। मौके पर पहुंचने पर उन्होंने युवक को मृत पाया। इसके बाद पुलिस ने युवक के फोन में आखिरी डायल फोन नंबर को मिलाया, जो उसके ट्रेवल एजेंट का था। ट्रेवल एजेंट ने बताया कि व्यक्ति का नाम जामा सैद फराह है, उसने सोमालिया जाने के लिए उसके जरिए टिकट बुक कराया था।

इसके बाद पुलिस ने फराह की बेटी से तब संपर्क किया गया, जिन्होंने कहा कि उनके पिता दो हफ्ते पहले दिल की बीमारी के इलाज के लिए भारत गए थे। DCP राजीव रंजन ने बताया कि कोविड-19 की वजह से अस्पताल ने उनके ट्रीटमेंट की तारीख आगे बढ़ा दी, जिसके बाद वो 17 मई को वापस सोमालिया जा रहे थे। हालांकि सोमालिया के वीज़ा की अनुपलब्धता के कारण उन्हें IGI हवाई अड्डे पर आव्रजन मंजूरी से वंचित कर दिया गया था और एयरलाइन द्वारा उतार दिया गया था।

उतारे जाने पर, वह हवाई अड्डे के टर्मिनल के बाहर आया और महिपालपुर के एक होटल के लिए एक टैक्सी (HR-55-AF-5435) ली। इस समय तक भी मृतक अपनी बेटी के संपर्क में था, उसके द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। उसने पुष्टि की कि फराह का सामान भी गायब था। जांच के दौरान पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर का पता किया और उसे उसके साथियों के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने माना कि तीनों एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर अपनी टैक्सी में बैठे थे। मृतक ने उनकी टैक्सी ली, जिसके बाद विवाद होने पर उन्होंने उसकी पिटाई कर दी और उसके होटल के पास फेंक कर फरार हो गए।

Latest Crime News