A
Hindi News क्राइम मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे के नाम पर साइबर ठगी, ठगों ने उड़ाए 2 करोड़ 8 लाख रुपये

मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे के नाम पर साइबर ठगी, ठगों ने उड़ाए 2 करोड़ 8 लाख रुपये

योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की कंपनी साइबर ठगी का शिकार हो गई है। दरअसल नंदी के बेटे के नाम पर साइबर ठगों ने 2 करोड़ 8 लाख रुपये कंपनी से लूट लिए हैं।

cyber fraud on the name of nand gopal nandi son thugs stole 2 crore 8 lakh rupees- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे के नाम पर साइबर ठगी

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की कंपनी के अकाउंटेंट के साथ साइबर ठगी की गई है। दरअसल यह ठगी मंत्री के बेटे नाम पर की गई। जानकारी के मुताबिक, 'ठगों ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है।' साइबर ठगों ने मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के बेटे की फोटो लगाकर अकाउंटेंट से तीन अलग-अलग बैंक खातों में पैसे मंगवाएं। बता दें कि यह घटना 13 नवंबर की है। इस दिन ठगों ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी की। बता दें कि अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के पास व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसपर मंत्री नंदी के बेटे की तस्वीर लगी हुई थी। 

मंत्री के बेटे के नाम पर ठगी

व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजने वाले साइबर ठग ने कहा, "मैसेज भेजो मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं। यह मेरा नया नंबर है। मीटिंग में फोन पर बात नहीं हो सकती है और यह बैठक देर तक चलेगी। कुछ लोगों को पेमेंट करना है, तुरंत पैसे भेजो।" जानकारी के मुताबिक, ठग ने तीन अलग-अलग बैंक खातों में इन पैसों को मंगवाया। ठग ने आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक अन्य बैक खाते में पैसे मंगाए। इसके बाद मंत्री की कंपनी के अकाउंटेंट ने तीन बैंक खातों दो करोड़ 8 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। कुछ देर बाद अकाउंटेंट रितेश को इसकी जानकारी मिली कि मोबाइल नंबर ना तो मंत्री के बेटे का है और ना ही उन्होंने इस तरह का कोई मैसेज भेजकर अपने खाते में पैसा मंगवाया है। 

पुलिस ने बैंक खातों का लगाया पता

जैसे ही इस गलती का पता चला तो हड़कंप मच गया। अकाउंटेंट ने फौरन इसकी जानकारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को दी। अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव की शिकायत पर प्रयागराज के साइबर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। साइबर थाने की पुलिस ने जालसाजों के बैंक खातों की जानकारी हासिल कर ली है। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी के मुताबिक, जिन अकाउंट्स में पैसे ट्रांसफर किए गए, उन खाते को बैंक से फ्रीज करने का अनुरोध किया गया है। इसके लिए बैंक को मेल भेज दिया गया है। बैंक अकाउंट के आधार पर ठगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Latest Crime News