Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में एक महिला ने टेलीविजन की आवाज कम करने को लेकर हुई कहासुनी में अपनी बुजुर्ग सास के हाथ की तीन उंगलियां चबा ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। शिवाजी नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रुशाली कुलकर्णी (60) घर पर भजन कर रही थीं वहीं उनकी बहू विजया कुलकर्णी (32) टीवी देख रही थी।
उन्होंने बताया, 'सोमवार सुबह रुशाली ने विजया से टीवी की आवाज कम करने को कहा, क्योंकि वह भजन कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने टीवी बंद कर दिया, इससे नाराज बहू ने रुशाली का हाथ पकड़ कर उनकी तीन उंगलियां चबा लीं। शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे पति के साथ भी विजया ने मार-पीट की।' महिला ने शिवाजी नगर थाने में अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
ठाणे में बेटे ने की मां की हत्या
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी मां की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी और इसे खुदकुशी का मामला दिखाने की कोशिश की। कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के निरीक्षक एस.जी.गवली ने बुधवार को बताया कि घटना सोमवार को कल्याण नगर में हुई और आरोपी की पहचान 34 वर्षीय रवि पुमनी के तौर पर हुई है जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी नवी मुंबई के घनसोली इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और उसके अपनी मां सरोजा पुमनी से घरेलू और आर्थिक मसलों पर अक्सर झगड़े होते थे। अधिकारी ने कहा कि दोनों का रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में भी झगड़ा हुआ था।
उन्होंने कहा कि इसके बाद व्यक्ति ने रस्सी से अपनी मां की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटे जाने का संकेत मिला है। उन्होंने बताया कि रवि के पिता की शिकायत पर कोलसेवाड़ी थाने में हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
Latest Crime News