A
Hindi News क्राइम Crime News: यूपी में शादी का झांसा देकर पुलिस इंस्पेक्टर ने किया महिला से रेप, केस दर्ज होने के बाद हुआ सस्पेंड

Crime News: यूपी में शादी का झांसा देकर पुलिस इंस्पेक्टर ने किया महिला से रेप, केस दर्ज होने के बाद हुआ सस्पेंड

Crime News: पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने कहा है कि पति से विवाद के मामले में वह शाहजहांपुर कोतवाली गई थी। उस समय क्रांतिवीर सिंह कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था और उसने ही उनके मामले की जांच की थी।

Crime News- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE Crime News

Highlights

  • पुलिस इंस्पेक्टर ने किया महिला से रेप
  • शादी का झांसा देकर किया घिनौना काम
  • केस दर्ज होने के बाद हुआ सस्पेंड

Crime News: यूपी के बरेली जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पुलिस इंस्पेक्टर ने कथित तौर पर शादी का झांसा देकर एक महिला से रेप किया। पुलिस अधिकारी के खिलाफ रेप के आरोप में FIR दर्ज कर ली गई है और उसे सस्पेंड कर दिया गया है। बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सिद्धार्थ अनिरुद्ध पंकज ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि महिला द्वारा की गई शिकायत के आधार पर थाना इज्जत नगर के इंस्पेक्टर (अपराध) क्रांतिवीर सिंह के खिलाफ गुरुवार को थाना कैंट में संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

उन्‍होंने बताया कि क्रांतिवीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में महिला ने कहा है कि पति से विवाद के मामले में वह शाहजहांपुर कोतवाली गई थी। उस समय क्रांतिवीर सिंह कोतवाली में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात था और उसने ही उनके मामले की जांच की थी। 

क्रांतिवीर ने खुद को अविवाहित बताया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने शिकायत में कहा कि 24 फरवरी 2021 को क्रांतिवीर उसे लेकर बरेली कचहरी लेकर आया और फिर फर्जी शादी का प्रमाण पत्र बनवाया। इसके बाद आरोपी कैंट स्थित अपने आवास पर ले गया और फिर रेप किया।

अश्लील वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने के साथ जान से मारने की धमकी दी

पीड़िता का आरोप है कि इसके कुछ समय बाद उसे पता चला कि क्रांतिवीर शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। विरोध किया तो वह अश्लील वीडियो और फोटो सार्वजनिक करने के साथ जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद सिंह प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बन गया और बरेली के थाना इज्जत नगर में इंस्पेक्टर (अपराध) के पद पर उसकी तैनाती हुई। 

पीड़िता ने कई बार अधिकारियों और थाने में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीडि़ता ने कुछ दिन पहले पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा से शिकायत की। पुलिस महानिरीक्षक ने बरेली के एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से जांच कराई और फिर इसके बाद आरोपी निरीक्षक क्रांतिवीर के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज करके उसे सस्पेंड कर दिया। एसएसपी ने बताया कि मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। 

Latest Crime News