Hindi Newsक्राइमपत्नी का चल रहा था चक्कर! भनक लगते ही पति ने प्रेमी का सिर काटा, फिर किया चौंकाने वाला काम
पत्नी का चल रहा था चक्कर! भनक लगते ही पति ने प्रेमी का सिर काटा, फिर किया चौंकाने वाला काम
पत्नी के अफेयर से आगबबूला एक पति ने उसके प्रेमी का सिर काट डाला और फिर कटा हुआ सिर लेकर पत्नी के पास घर गया और उस सिर को उसके सामने रख दिया। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
Published : Sep 23, 2023 13:10 IST, Updated : Sep 23, 2023, 13:10:39 IST
चेन्नई: तमिलनाडु के तेनकासी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ अफेयर होने के शक में दूसरे शख्स का सिर काट दिया और फिर कटे हुए सिर को लेकर तूतीकोरिन जिले में अपनी पत्नी के घर गया और वहां रख दिया।
यह खौफनाक घटना गुरुवार शाम की है। पुलिस ने आरोपी एस. वेलुसामी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान मुरुगन के रूप में की गई है। मृतक तेनकासी जिले के कन्नाडिकुलम में आरोपी के आवास के पास रहता था और पेशे से किसान था।
पुलिस का बयान सामने आया
पुलिस ने कहा कि वेलुसामी की शादी तूतीकोरिन जिले के राजापुथुकुडी की एसाक्कियाम्मल से हुई है। एसाक्कियाम्मल का पास में ही रहने वाले मुरुगन के साथ अफेयर था। बाद में एसाक्कियाम्मल वेलुसामी से अलग हो गई और राजापुथुकुडी में अपने माता-पिता के साथ रहने चली गई। पुलिस के मुताबिक, वेलुसामी इस बात से चिढ़ गया और गुस्से में आकर उसने मुरुगन की हत्या कर दी। फिर वह मुरुगन का कटा हुआ सिर लेकर एसाक्कियाम्मल के घर गया, जिसे उसने उसके घर के सामने रख दिया। (इनपुट: आईएएनएस)