Crime News: यूपी के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्लफ्रेंड पर आरोप है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड को अपने घर बुलाया, फिर भाइयों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। इसके अलावा इस गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को जबरदस्ती सल्फास की गोलियां भी खिलाईं।
मामला गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मंगलवार को ये जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि युवक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना में केस दर्ज कर लिया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त (तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि दादरी क्षेत्र के अनंगपुर गांव निवासी गौरव का चींती गांव की रहने वाली रिंकी नाम की लड़की से अफेयर था।
घटना के बाद से आरोपी फरार
रिंकी ने फोन करके गौरव को अपने गांव के पास बुलाया, जहां दोनों के बीच झगड़ा हो गया। तभी युवती ने अपने भाई कुणाल, साहिल आदि को मौके पर बुला लिया। पांडे ने बताया कि युवती के भाइयों ने गौरव की पहले तो कथित तौर पर पिटाई की और उसके बाद जबरन सल्फास की गोलियां खिला दीं। गौरव की मौत के बाद से आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
Latest Crime News