A
Hindi News क्राइम Crime News: राजस्थान में एक व्यक्ति की रॉड और डंडों से पीट-पीट कर की हत्या, आरोपी हुए फरार

Crime News: राजस्थान में एक व्यक्ति की रॉड और डंडों से पीट-पीट कर की हत्या, आरोपी हुए फरार

Crime News: राजस्थान के बारन जिले के दिखवानी गांव में रोड रेज की एक घटना में चार लोगों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति को रॉड और डंडों से पीट-पीट कर मार डाला।

Representational Image- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

Highlights

  • कोटा के सरकारी अस्पताल में हुई ओम प्रकाश की मौत
  • सड़क जाम कर ग्रामीणों ने शीघ्र न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
  • पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर शुरू की तलाश

Crime News: राजस्थान के बारन जिले के दिखवानी गांव में रोड रेज की एक घटना में चार लोगों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक चारो आरोपियों ने व्यक्ति को रॉड और डंडों से बुरी तरह पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस के अनुसार ओम प्रकाश कुशवाहा (35) नामक व्यक्ति पर सोमवार शाम को चार लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब ओम प्रकाश अपने घर लौट रहा था। घायल ओम प्रकाश को वहां के सरकारी अस्पताल ने कोटा रेफर कर दिया था। जहां उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार ओम प्रकाश ने उन लोगों को ओवरटेक करने की कोशिश की थी। 

सभी आरोपी एक ही गांव के रहने वाले

घटना में गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश को तुरंत बारन के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर चोटों को देखते हुए कोटा के एक सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया। कोटा के अस्पताल में ओम प्रकाश की सोमवार रात को मौत हो गई। केलवाड़ा थाने के प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि आरोपियों की पहचान विष्णु जाटव, कन्हैया जाटव, जगदीश जाटव और दीपक जाटव के रूप में हुई है। सभी आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। 

ग्रामीणों ने शीघ्र न्याय की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

पुलिस अधिकारी के मुताबिक चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने शीघ्र न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी। दोषियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाने का आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने सड़क खाली कर दी। केलवाड़ा थाने के प्रभारी महेंद्र यादव ने कहा कि मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद कुशवाहा का शव उनके परिवार को सौंप दिया गया।

Latest Crime News