A
Hindi News क्राइम ओडिशा: खुद को पीएम के प्रधान सचिव की बेटी-दामाद बताकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ओडिशा: खुद को पीएम के प्रधान सचिव की बेटी-दामाद बताकर करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ओडिशा पुलिस ने भुवनेश्वर में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के बाद लोगों को धोखा देने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi Image Source : ANI सांकेतिक तस्वीर

 भुवने‍श्वर: खुद को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सचिव पी.के.मिश्रा की बेटी और दामाद बताकर लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में एक दंपति को भुवने‍श्वर में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दंपति की पहचान हंसिता अभिलिप्सा (38) और अनिल कुमार मोहंती के रूप में हुई है। ऐसा माना जाता है कि मोहंती अभिलाषा का पति है। पुलिस ने बताया कि दंपति पर आरोप है कि उन्होंने प्रभावशाली लोगों के साथ अपने संबंध होने का दावा कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

भुवनेश्वर के जोन 6 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त स्वराज देबता ने बताया कि दोनों को रविवार को गिरफ्तार किया गया और उन पर बीएनएस की धारा 329(3), 319(2), 318(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ.पीके मिश्रा की बेटी और दामाद बताया था। पुलिस ने दंपति के घर से कई तस्वीरें बरामद की हैं, जिसमें वे मुख्य सचिव समेत जाने-माने लोगों के साथ नजर आ रहे हैं।

शिकायत के बाद किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि दोनों ने कथित तौर पर भुवनेश्वर में अमीर व्यापारियों, बिल्डर, खनन संचालकों और अन्य प्रभावशाली लोगों को ठगा। अधिकारियों ने बताया कि दंपति ने प्रभावशाली लोगों के साथ की तस्वीरों में छेड़छाड़ की और इनका इस्तेमाल पीड़ितों से संपर्क करने के लिए किया तथा उन्हें ‘टेंडर’ पास कराने में मदद का झूठा वादा किया। हंसिता कंधमाल जिले की निवासी है, जबकि मोहंती एक छोटा व्यवसायी है। एक खदान मालिक की शिकायत के बाद दंपति को गिरफ्तार किया गया।

इनपुट-भाषा

Latest Crime News