कर्नाटक के श्रीनिवासपुरा तालुका में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यह सूचना मिली की कांग्रेस नेता श्रीनिवास की हत्या कर दी गई है। श्रीनिवास की हत्या में 6 लोग शामिल थे। जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास गृहमंत्री डॉ। जी परमेश्वर और पूर्व स्पीकर रमेश कुमार के करीबी थी। इस मामले की सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची। जब घायल कांग्रेस नेता को अस्पताल ले जाया गया, जहां तुरंत ही उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले में जांच शुरू कर चुकी है। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का भी गठन किया है।
चाचा बोलकर घोंपा छुरा
जानकारी के मुताबिक श्रीनिवास बार का कंस्ट्रक्शन करवा रहे थे। कंस्ट्रक्शन साइट का काम देखने के बाद श्रीनिवास अपने फार्म हाउस चले गए। चश्मदीद के मुताबिक इस दौरान 6 हमलावर 2 बाइक पर सवार होकर आए। यहां उन्होंने श्रीनिवास को अंकल कहकर बुलाया और उनसे हाथ मिलाया। इसके बाद एक हमला ने श्रीनिवास की आंख पर स्प्रे मारा और दूसरे ने चाकू से श्रीनिवास पर हमला कर दिया। इस हमले के कारण वहां मौजूद अन्य लोग डर के मारे वहां से भाग गए। कांग्रेस नेता को घायल अवस्था में जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तो यहां उनकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का इस मामले पर कहना है कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस नेता और हमलावर एक दूसरे को जानते थे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हत्यारों का पता लगाने और केस को सुलझाने के लिए पुलिस स्पेशल टीम का गठन भी किया है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी नेता पर हमला किया गया है। इससे पहले भी कई बार देखने को मिला है जब किसी नेता पर चाकुओं से बार-बार हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Latest Crime News