A
Hindi News क्राइम दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर टुकड़े-टुकड़े में मिला युवती का शव, फैली सनसनी

दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर टुकड़े-टुकड़े में मिला युवती का शव, फैली सनसनी

एक किसान को मंगलवार की रात अपने खेत में महिला का सिर और धड़ मिला और उसके हाथ व पैर एक ट्रॉली बैग में भरे हुए थे। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच के लिए शव के टुकड़े एकत्र किए।

police- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO पुलिस

रेवाड़ी (हरियाणा): हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर कसोला फ्लाईओवर के पास एक खेत में युवती के शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने बताया कि एक किसान को मंगलवार की रात अपने खेत में महिला का सिर और धड़ मिला और उसके हाथ व पैर एक ट्रॉली बैग में भरे हुए थे। शव करीब 10 दिन पुराना लग रहा है और यह सड़ रहा था। शव को बावल के नागरिक अस्पताल में रखा गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानें क्या है पूरा मामला
गांव असलवास के निवासी किसान रामपाल ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9 बजे वह अपने सरसों के खेत में गया तो झाड़ियों में काले रंग का एक ट्रॉली बैग देखा, जिसके आसपास कुत्ते मंडरा रहे थे। रामपाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा, “जब मैं बैग के पास गया तो मुझे उसमें से दुर्गंध आती महसूस हुई। मैंने बैग में ध्यान से देखा तो उसके अंदर हाथ-पैर दिखे। बैग से कुछ दूरी पर महिला का धड़ और सिर पड़ा हुआ था।” रामपाल ने कहा, “मैंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। ऐसा लग रहा था कि किसी व्यक्ति ने महिला की हत्या की और सबूत मिटाने के लिए उसके शव को फेंक दिया।”

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच के लिए शव के टुकड़े एकत्र किए। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टि में हत्या कहीं और कर शव को बैग में डालकर यहां फेंका गया है। शव को बावल के नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया है।

मंगलवार देर रात कसोला थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 201 (अपराध के सबूत मिटाने) के तहत FIR दर्ज की गई। कसोला थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कादियान ने कहा, “हमने शव को मुर्दाघर में रख दिया है और इसकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। जांच जारी है और हम जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे।”

Latest Crime News