A
Hindi News क्राइम धनबाद के जिला जज की हत्या केस में CBI ने दाखिल की पहली चार्जशीट

धनबाद के जिला जज की हत्या केस में CBI ने दाखिल की पहली चार्जशीट

CCTV में आरोपियों को ऑटो रिक्शा को बाईं ओर घुमाते हुए और जज को टक्कर मारते हुए दिखा गया था। आरोपियों ने ऑटो रिक्शा चोरी करके वारदात को अंजाम दिया था।

वारदात की सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीर- India TV Hindi Image Source : FILE वारदात की सीसीटीवी फुटेज से ली गई तस्वीर

धनबाद/नई दिल्ली: धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के मामले में सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने लखन वर्मा और राहुल वर्मा पर IPC की धारा 302 (हत्या), 201 (झूठी जानकारी) और 34 (कॉमन इंटेंशन) के तहत मामला दर्ज किया था।

गौरतलब है कि जज की पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराया था। दोनों आरोपियों को सबसे पहले झारखंड सरकार द्वारा गठित SIT ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद सीबीआई ने अगस्त में जांच अपने हाथ में ली।

30 जुलाई को जिला जज जज उत्तम आनंद को एक ऑटो रिक्शा ने टक्कर मारी थी, जिसके बाद घटना की CCTV फुटेज सामने आई तो मामले में हत्या का शक गहरा हो गया था। 

CCTV में आरोपियों को ऑटो रिक्शा को बाईं ओर घुमाते हुए और जज को टक्कर मारते हुए दिखा गया था। आरोपियों ने ऑटो रिक्शा चोरी करके वारदात को अंजाम दिया था।

CBI ने रांची हाई कोर्ट में कहा था कि न्यायाधीश को जानबूझकर मारा गया था और उनकी जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

Latest Crime News