A
Hindi News क्राइम CBI ने 1.80 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे इंजीनियर को किया गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

CBI ने 1.80 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रेलवे इंजीनियर को किया गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

सीबीआई को शिकायत मिलने के बाद मध्य रेलवे के नागपुर में तैनात सहायक डिविजनल इंजीनियर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

CBI Arrested Railway Engineer For Taking Bribe( Representative Photo)- India TV Hindi Image Source : PIXABAY CBI Arrested Railway Engineer For Taking Bribe( Representative Photo)

Highlights

  • मध्य रेलवे के नागपुर में तैनात सहायक डिविजनल में तैनात है आरोपी इंजीनियर
  • इंजीनियर ने 89.55 लाख रुपये के बिल को मंजूरी देने के एवज मांगी रिश्वत
  • तलाशी के दौरान करीब 60.62 लाख रुपये की नकदी हुई बरामद

नई दिल्लीः सीबीआई ने मध्य रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर को 89.55 लाख रुपये के बिल को मंजूरी देने के एवज में कथित तौर पर 1.80 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई। सीबीआई की टीम ने आरोपी इंजीनियर को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी इंजीनीयर के खिलाफ मामला दर्ज कर उस पर कार्रवाई करनी की तैयारी शुरू हो चुकी है। 

रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ इंजीनीयर

अधिकारियों के मुताबिक, सीबीआई को कुछ दिन पहले मध्य रेलवे में तैनात इंजीनीयर के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसमें आरोपी इंजीनीयर पर 89.55 लाख रुपये के लंबित बिल को मंजूरी देने के एवज में बिल की राशि का दो प्रतिशत बतौर रिश्वत मांग की गई थी। सीबीआई को शिकायत मिलने के बाद मध्य रेलवे के नागपुर में तैनात सहायक डिविजनल इंजीनियर (दक्षिण) एबी चतुर्वेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया, शिकायत मिलने के बाद रिश्वत की मांग करने वाले इंजीनियर को पकड़ने के लिए एजेंसी ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 1.80 लाख रुपये की घूस लेते हुए इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया, ‘‘आरोपी के परिसरों की तलाशी ली गई और इस दौरान करीब 60.62 लाख रुपये की नकदी और अपराध में संलिप्तता का संकेत करने वाले अन्य दस्तावेज बरामद किए।’’

(इनपुट भाषा) 

Latest Crime News