A
Hindi News क्राइम शराब पार्टी के बाद दोस्त ने घोंटा था दोस्त का गला, कॉल रिकॉर्ड ने खोला अंधी हत्या का राज

शराब पार्टी के बाद दोस्त ने घोंटा था दोस्त का गला, कॉल रिकॉर्ड ने खोला अंधी हत्या का राज

रीवा जिले के बैकंठपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक दोस्त ने शराब के नशे में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी और फरार हो गया। उसने फोन पर घटना के बारे में एक शख्स को बता दिया और राज खुलने पर उसे गिरफ्तार किया गया। जानिए क्या था मामला?

call recording reveal murder- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दोस्त ने की थी दोस्त की हत्या, ऐसे खुला राज

रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में दो माह पूर्व हुए एक युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फोन की कॉल रिकॉर्डिंग ने इस हत्या का राज खोल दिया। एक दोस्त ने अपने ही जिगरी दोस्त की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। अब पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा था जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने महाराष्ट्र के पूना से गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।वारदात को अंजाम देने के डेढ़ माह बाद आरोपी को आत्मग्लानि हुई और अपराधबोध हुआ। जिसके बाद उसने उसने गांव के एक परिचित को फोन किया और हत्या के बारे में उसे बता दिया।

उस शख्स ने कॉल को रिकॉर्ड कर लिया जिसमें आरोपी ने हत्या की बात कबूली थी। व्यक्ति ने थाने जाकर कॉल रिकार्डिंग की ऑडियो क्लिप पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के नासिक से गिरफ्तार कर लिया। इस तरह से एक कॉल रिकॉर्डिंग ने हत्या का गहरा राज खोल दिया।

दो महीने पहले ही बरामद हुआ था युवक शव 

पूरी घटना रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के डिहिया गांव की है जहां 38 वर्षीय एक युवक उमेश वर्मा का शव उसके ही घर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। शव बरामद होने के बाद घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो से पूछताछ की थी। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और जांच शुरू हुई लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा।

डेढ़ माह बाद हत्या के इस मामले में गांव के ही एक शख्स ने मोबाइल में की गई एक कॉल रिकॉर्डिंग की आडियो क्लिप बैकुंठपुर थाने को दी थी। उस कॉल रिकॉर्डिंग की ऑडियो क्लिप सुनकर पुलिस भी टीम हैरत में पड़ गई। दरअसल कॉल रिकार्डिंग की ऑडियो  क्लिप किसी और की नहीं बल्कि मृतक उमेश के दोस्त लालता वर्मा की थी जिसमें अपराधबोध के चलते उसने गांव के एक परिचित युवक से अपने ही दोस्त की गला घोंटकर हत्या किए जाने की कबूली थी। 

किया चौंकाने वाला खुलासा

 लालता वर्मा ने पूछताछ में चौका देने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि पत्नी की तबियत खराब होने के कारण वह झाडफूंक करवाने के लिए उसे रीवा स्थित अपने गांव डिहिया लेकर आया था। बीते 7 अक्टूबर को उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ रीवा स्थित अपने मायके चली गई और इधर आरोपी लालता ने अपने दोस्त उमेश वर्मा बुलाया और शराब पार्टी की।

उमेश ने लालता वर्मा को शराब लाने के लिए 500 रुपये दिए, उमेश 100 रुपये की शराब लाया और दोनों ने शराब पी। नशे की हालत में उमेश ने अपने दोस्त से बाकी के 400 रुपये मांगे, इसी को लेकर दोनों  के बीच विवाद हो गया और उमेश वर्मा ने अपने दोस्त लालता वर्मा को लात मार दी जिससे उसके गुप्तांग में चोट लग गई और वह बेहोश हो गया। कुछ देर के बाद जब वह होश में आया तो उसने उमेश का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गई। 

 घटना के बाद से उसे आत्मग्लानि थी। घटना के दिन वह गांव में अपने परिचित व्यक्ति के पास गया और कहा कि मैंने हत्या की है मुझे लाल गांव तक छोड़ दो मगर परिचित ने उसकी बात नहीं मानी क्योंकि आरोपी ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था। इसके बादआरोपी अपने परिवार के साथ दोबारा वापस पूना चला गया था।

(रीवा से अशोक मिश्रा की रिपोर्ट)

Latest Crime News