नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र से वर्ष 2019 में अगवा हुए एक बच्चे को पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि जलपुरा गांव में रहने वाले बच्चे शादाब अली का जुलाई, 2019 में अपहरण हो गया था। उसके परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आज जनपद बदायूं से बच्चे को बरामद किया है।
’90 हजार में किया था बच्चे का सौदा’
भुवनेश कुमार ने बताया कि बच्चे को राजाराम तथा उसकी मां ने ग्रेटर नोएडा से अगवा करके बदायू जनपद में रहने वाले अपने रिश्तेदार राजेंद्र शाक्य को 90 हजार रुपए में बेच दिया था। उन्होंने बताया कि राजेंद्र शाक्य का कोई बेटा नहीं था इसलिए उसने शादाब को खरीद लिया था, तथा गांव में यह बात फैला दी थी कि उसने बच्चे को गोद लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शादाब का नाम बदलकर अंश शाक्य रख दिया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने राजाराम तथा राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
सबकुछ भूल चुका था शादाब
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 2 सालों में राजेंद्र शाक्य के यहां रहते हुए शादाब अपने पुराने माता-पिता को भूल गया है। बच्चे की बरामदगी के बाद जब उसे पुरानी तस्वीरें दिखाई गईं, तब भी उसे बहुत कुछ याद नहीं आया। इन 2 सालों की अवधि में आरोपी राजेंद्र के घर रहते हुए उसे अपने पुराने माता-पिता के बारे में कुछ भी याद नहीं रहा।
Latest Crime News