A
Hindi News क्राइम तेलंगाना में 9 लोगों की हत्या के दोषी बिहार के संजय कुमार यादव को मौत की सजा

तेलंगाना में 9 लोगों की हत्या के दोषी बिहार के संजय कुमार यादव को मौत की सजा

तेलंगाना के वारंगल जिले की एक अदालत ने 9 प्रवासी श्रमिकों की हत्या करने के दोषी बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर संजय कुमार यादव को बुधवार को मौत की सजा सुनाई है।

Bihar Man Kills 9, Bihar Man Kills 9 Telangana, Bihar Worker Kills 9 Telangana- India TV Hindi Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL तेलंगाना के वारंगल जिले की एक अदालत ने 9 प्रवासी श्रमिकों की हत्या करने के दोषी बिहार के शख्स को बुधवार को मौत की सजा सुनाई है।

हैदराबाद: तेलंगाना के वारंगल जिले की एक अदालत ने 9 प्रवासी श्रमिकों की हत्या करने के दोषी बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर संजय कुमार यादव को बुधवार को मौत की सजा सुनाई है। संजय ने श्रमिकों के भोजन में नींद की गोलियां मिला दी थीं और फिर उन्हें कुएं में फेंककर मार डाला था। इस घटना के 5 महीने बाद अदालत का फैसला आया है। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट मजिस्ट्रेट ने 24 वर्षीय संजय कुमार यादव को इन हत्याओं का दोषी पाया और उसे मौत की सजा सुनाई।

प्रेमिका की हत्या छिपाने के लिए बिछा दीं 9 लाशें
पुलिस जांच में पता चला था कि संजय जिस युवती के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में था, उसकी हत्या कर दी थी और उस अपराध को छिपाने के लिए उसने 20 मई को वारंगल शहर के पास गोरेकुंटा गांव में श्रमिकों को कुएं में फेंककर और 9 हत्याएं कर दीं। पुलिस ने 25 मई को संजय यादव को गिरफ्तार किया, जिसने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर एक ही परिवार के 6 सदस्यों सहित 9 लोगों की हत्या करने और फिर उन्हें एक-एक करके पास के कुएं में फेंकने की बात स्वीकार की।

पढ़ें: नाले की सफाई के दौरान मिला इंसान से भी बड़ा 'चूहा', लोगों में दहशत

गनी बैग यूनिट में काम करता था संजय यादव
पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रहने वाले मोहम्मद मकसूद आलम (55), उनकी पत्नी निशा (48), उनके बेटे शाबाज आलम (20) और सोहेल आलम (18), बेटी बुशरा खातून (22), बुशरा के 3 साल के बेटे, बिहार के रहने वाले श्रीराम कुमार शाह (26), श्याम कुमार शाह (21), और त्रिपुरा के रहने वाले मोहम्मद शकील (40) का शव बरामद किया था। संजय यादव एक गनी बैग यूनिट में काम करता था। निशा की भतीजी रफीका (37) के साथ उसके संबंध थे, जो अपने पति से अलग होने के बाद पश्चिम बंगाल से 3 बच्चों के साथ आई थी और उसी कारखाने में काम करती थी।

पढ़ें: एक छोटी-सी गलती से मालामाल हुआ शख्स, लॉटरी में जीत लिए 14.7 करोड़ रुपये

रफीका की बेटी पर डाली थी बुरी नजर
यादव ने किराए पर एक कमरा लिया था और उसके साथ रह रहा था। उसने जब रफीका की बेटी का यौन शोषण करने की कोशिश तो रफीका ने उसे लताड़ लगाई। इसका बदला लेने के लिए यादव ने रफीका को मार डालने की योजना बनाई। उसने मकसूद के परिवार को सूचित किया कि वह उसे शादी के लिए अपने बड़ों से बात करने के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहा है। वे 6 मार्च को गरीब रथ ट्रेन से विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए, लेकिन यात्रा के दौरान उसने छाछ खरीदा और उसमें नींद की गोलियां मिलाने के बाद रफीका को पीने के लिए दे दिया। छाछ पीकर रफीका जब वह सो गई तो उसने उसका गला घोंट दिया और शव को आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले के निदादावोल के पास ट्रेन से फेंक दिया।

पढ़ें: घर में महिला को अचानक दिखा 2 सिरों वाला सांप, फिर तुरंत किया ये काम

जश्न के दिन सबको मौत के घाट उतार दिया
आरोपी राजामुंदरी में ट्रेन से उतर गया और वारंगल लौट आया। जब निशा और उसके पति ने रफीका के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह अपने गांव पहुंच गई है और बाद में वापस जा जाएगी। जब मकसूद के परिवार ने पुलिस से शिकायत करने की धमकी दी तो उसने उन सभी को खत्म करने की योजना बनाई। 20 मई को जब मकसूद का परिवार शाबाज का जन्मदिन मना रहा था, तो वह उनके घर आया और घर पर तैयार भोजन में नींद की गोलियां मिला दीं।

पढ़ें: कांग्रेस विधायक के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल होने पर भड़के कमलनाथ ने दिया बड़ा बयान

सबूत मिटाने के लिए 2 बिहारी युवकों को मारा
उसी इमारत में रहने वाले 2 बिहारी युवकों ने उसे मकसूद के घर पर देखा था, वह सबूत मिटाने के लिए उनके कमरे में गया और उनके खाने में भी नींद की गोलियां मिला दीं। त्रिपुरा का मूल निवासी शकील, जो मकसूद के निमंत्रण पर मकसूद के घर आया था, वह भी संजय यादव की साजिश का शिकार बन गया। (IANS)

Latest Crime News