बिहार में अपराध, लूटपाट और हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। दिनदिहाड़े लोगों से लूटपाट हो रही है। लोगों की हत्याएं हो रही हैं। पुलिस के द्वारा मजबूत सुरक्षा-व्यवस्था का बात सिर्फ कागजी बात ही साबित होकर रह जा रही है। अपराधी अपराध को अंजाम दिए जा रहे हैं लेकिन बिहार पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है।
पेट्रोल पंप मालिक से लुटे 11 लाख रुपए
बिहार के कटिहार जिले में एक पट्रोल संचालक से लूट का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को कुछ लोगों ने पेट्रोल पंप संचालक से जबरन हथिायार के बल पर 11 लाख से ज्यादा रुपये लूट लिए। मामला कोढा थाना क्षेत्र के भैंसदीरा का है, वहीं अपने साथ हुई लूट के बारे में जानकारी देते हुए लक्ष्मी पैट्रोल पंप संचालक मनोज कुमार भगत ने बताया कि, "उन्होंने एक साहूकार से कुछ रुपये उधार लिए थे। जिसके बाद उन्होंने वह उसे वापस भी कर दिए थे।"
लूट के साथ-साथ दी जान से मारे की धमकी
उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूर्णिया से उनके पास आए और जबरन ब्याज के नाम पर पहले उनसे हथियार के बल पर कुछ कागजों पर साइन करवा लिए और फिर पंप पर बैंक में जमा कराने के लिए रखे गए नगद 11 लाख 70 रुपये हजार जबरन लेकर फरार हो गए। मनोज भगत ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाला रंग डारो नामक शख्स है, उसने उसे जान से मारने की धमकी दी है। मनोज ने आरोप लगाया कि पैसों के साथ-साथ वह उसकी लाइसेंसी बंदूक और गोली भी लूट ले गए।
Latest Crime News