A
Hindi News क्राइम पटना में दिन दहाड़े एक करोड़ की लूट से मचा हड़कंप, 8 अपराधियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

पटना में दिन दहाड़े एक करोड़ की लूट से मचा हड़कंप, 8 अपराधियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

पटना के कंकड़बाग इलाके में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। आठ अपराधियों ने हथियार के बल पर एक करोड़ रुपये लूट लिए। जानिए कैसे दिया घटना को अंजाम?

पटना में एक करोड़ की लूट- India TV Hindi पटना में एक करोड़ की लूट

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार को दिनदहाड़े आठ अपराधियों ने एक करोड़ रुपये लूट लिए। कंकड़बाग के अशोक नगर में जमीन की रजिस्ट्री कराने आए लोगों को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया और उनके पास से एक करोड़ रुपये कैश और चार मोबाइल फोन लूट लिए। बताया जा रहा है कि लूटपाट करने के बाद अपराधी नवादा की तरफ भाग गए।  पीड़ितों ने कंकड़बाग थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आठ अपराधी थे और सबके हाथ में हथियार थे, उन्होंने हथियार के बल पर पैसे और मोबाइल लूट लिए। 

जमीन खरीदारी के लिए पैसे लेकर पहुंचे थे लोग

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंकड़बाग थाने के थानेदार नीरज ठाकुर ने बताया कि जमीन की डील को लेकर पिछले एक महीने से कुछ लोगों के बीच बातचीत चल रही थी। मंगलवार को जमीन खरीदने के लिए खरीदार पक्ष के लोग एक करोड़ रुपये लेकर पहुंचे थे। जमीन की जहां डील हो रही थी उस ऑफिस में एक-दो लोग पहले से मौजूद थे। लोग बातचीत कर ही रहे थे कि इसी दौरान अचानक चार-पांच लोग पहुंचे, सबके हाथ में हथियार थे। हथियार के बल पर कैश के साथ चार मोबाइल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राजद ने नीतीश सरकार पर कसा तंज

राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राजधानी में एक करोड़ की लूट हो जा रही है, बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आम आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे है, पुलिस खुद सुरक्षित नहीं है। आरा में 25 करोड़ की लूट हो गयी। 20 वर्ष में 60000 हत्याएं हुई हैं। बिहार के CM अचेत हैं और बिहार में माइंड लेस सरकार है।

Latest Crime News