रोहतक के गद्दी खेड़ी गांव में जमीन में दफन मिले युवक की हत्या मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी ही पत्नी ने की थी। मृतक की पत्नी ने उसकी हत्या अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। यही नहीं, मृतक को जमीन में नमक डाल कर दफना दिया था। फिर हत्या के तीन दिन बाद आरोपी पत्नी ने खुद थाने में जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जानकारी के अनुसार, पत्नी ने 28 दिसंबर को हत्या करने से पहले पति परजीत की मनपसंद सब्जी बनाई, शॉपिंग करवाई ओर शाम को घूमने का बहाना हत्या कर दी।
हत्या में नाबालिग बेटी भी शामिल
इस हत्या में उसका साथ उसकी बेटी ने भी दिया था। इस बड़े खुलासे से पति-पत्नी और बाप- बेटी के रिश्ते शर्मसार कर दिया है। इस हत्याकांड को आरोपी पत्नी ने खुद से 17 साल छोटे प्रेमी और अपनी बेटी के साथ मिलकर अंजाम दिया। जिस पत्नी ने कभी सात फेरे लेकर सात जन्मों के रिश्ते निभाने की कसम खाई थी, उसी पत्नी ने अपने ही पति को कब्र में नमक डालकर दफन कर दिया।
कैसे हुआ खुलासा?
इस सारे मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी पत्नी से पूछताछ की और वह पुलिस के सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दे पाई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी गुरमति उसके प्रेमी व गुरमति की नाबालिग बेटी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर उनकी रिमांड ली है ताकि और पूछताछ की जा सके।
Report- Sunil kumar
Latest Crime News