बेंगलुरु: तमिलनाडु के चेन्नई के रहने वाले एक डॉक्टर ने अपनी मंगेतर की कुछ निजी तस्वीरों को कथित रूप से ऑनलाइन पोस्ट कर दिया। डॉक्टर सिर्फ इतने पर ही नहीं रुका और उसने इन तस्वीरों को अपने दोस्तों को भी शेयर कर दिया। इसके बाद डॉक्टर की मंगेतर आग बबूला हो गई और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महिला और उसके 2 दोस्तों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
14 सितंबर को डॉक्टर ने तोड़ा था दम
पुलिस के मुताबिक, यहां माइक्रो लेआउट में 27 वर्षीय विकास राजन पर उसकी मंगेतर प्रतिभा और उसके दोस्तों ने कथित रूप से हमला कर दिया। उसे 10 सितंबर को बेहोशी की हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां 14 सितंबर को उसने दम तोड़ दिया। प्रतिभा ने पुलिस को बताया कि उनका 2 साल से अफेयर चल रहा था और उन्होंने शादी करने का हाल में ही फैसला किया था। राजन ने उसकी निजी तस्वीरों को उसकी इजाजत के बिना सोशल मीडिया पर कथित रूप से पोस्ट करने के साथ ही अपने कुछ मित्रों के साथ शेयर किया था।
FMGE की ट्रेनिंग लेने आया था बेंगलुरु
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘जब महिला को यह पता चला तो उसने राजन को सबक सिखाने का फैसला किया।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर विकास रंजन ने यूक्रेन में मेडिसिन की पढ़ाई की थी और चेन्नई में 2 साल तक प्रैक्टिस की थी। इसके बाद वह फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE) की ट्रेनिंग लेने के लिए बेंगलुरु आ गया था। 10 सितंबर को बेंगलुरु में ही उसकी प्रेमिका ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीटा था जिससे उसकी जान चली गई।
प्रेमिका को कैसे पता चली फोटो वाली बात?
लड़की को एक दिन इंस्टाग्राम पर उसकी कुछ निजी तस्वीरें नजर आईं, जिन्हें देखकर वह चौंक गई। उसने इनके बारे में अपने मंगेतर राजन से पूछा तो पता चला कि इस हरकत के पीछे वही है। राजन ने अपने एक दोस्त के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट खोला था और उसमें तस्वीरें अपलोड की थी। उसने कुछ तस्वीरों को तमिलनाडु में अपने दोस्तों को भी भेजा था। राजन की यही हरकत प्रतिभा को नागवार गुजरी थी।
Latest Crime News