कर्नाटक के बेलगावी जिले में बगीचे की मालकिन ने एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की केवल इसलिए नाक काट डाली क्योंकि उसके बच्चों ने बिना अनुमति के उसके बगीचे से फूल तोड़ लिए थे। पुलिस के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को बेलगावी जिले के बासुरते गांव में हुई। आरोपी कल्याणी मोरे ने कार्यकर्ता 50 वर्षीय सुगंधा मोरे के साथ पहले इस बात को लेकर झगड़ा किया और फिर उसकी नाक काट दी। खून से लथपथ सुगंधा को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
फूल तोड़ने पर मालकिन को आया गुस्सा
1 जनवरी को हुई यह घटना अब सामने आई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी कल्याणी मोरे को उस समय गुस्सा आया, जब राज्य सरकार द्वारा संचालित आंगनवाड़ी बाल देखभाल केंद्र के बच्चों ने उसके बगीचे में बिना अनुमति के फूल तोड़ लिए। कल्याणी मोरे ने सुगंधा मोरे के साथ गाली-गलौज की और उस पर दरांती से हमला किया। हमले में पीड़िता की नाक कट गई, जिसके चलते अधिक खून निकलने लगा।
जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है पीड़िता
पुलिस ने कहा कि पीड़िता अस्पताल में अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है। काकाथी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
(इनपुट- भाषा से भी)
यह भी पढ़ें-
Latest Crime News