फतेहपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के असोथर थानाक्षेत्र में खेत से शनिवार पुलिस ने करीब 22 वर्षीय एक युवती का सिर विहीन शव बरामद किया, जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस गायब सिर की तलाश के साथ युवती की पहचान कराने की कोशिश में जुटी हुई है।
फतेहपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने बताया, "ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस ने सरवल गांव के खेत से शनिवार अपराह्न करीब एक बजे लगभग 22 साल की एक लड़की का शव बरामद किया, जिसका सिर गायब है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और गायब सिर की तलाश के साथ उसकी पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।"
वहीं, थरियांव क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) अनिल कुमार ने बताया कि लड़की नीले रंग का जींस, पीले रंग की टी-शर्ट और स्वेटर पहने हुए है। उन्होंने बताया कि नहर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर हइया दुबे के खेत से शव बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि धड़ से उसका सिर गायब है।
उन्होंने कहा कि प्रथमदृष्टया लग रहा है कि उसकी हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया होगा। उन्होंने कहा कि गायब सिर की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आस-पास के गांवों से ग्रामीणों को बुलाकर शिनाख्त की कोशिश की गई, मगर अभी तक पहचान नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है।
Latest Crime News