नई दिल्ली: गैंगस्टर अंकित गुर्जर (Ankit Gujjar) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हुई संदिग्ध मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने जेल सुपरिटेंडेंट नरेंद्र कुमार मीणा और अन्य अज्ञात जेलकर्मियों के खिलाफ हत्या की धारा में FIR दर्ज की है। दरअसल, अंकित गुर्जर की मां गीता देवी ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद हरि नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।
अंकित गुर्जर की 30 अगस्त को पीट-पीट कर हत्या का आरोप है। अंकित के घरवालों के अनुसार, मीणा उससे (अंकित से) 1 लाख रुपये की मांग कर रहा था, जिसमें से 50 हज़ार रुपये दे भी दिए गए थे। आरोप है कि पैसे नहीं देने के कारण हत्या की गई है। अब इस मामले में FIR दर्ज की गई है।
हालांकि, जेल स्टाफ का कहना है कि अंकित के पास मोबाइल फोन मिला था, जिसके बाद विवाद हुआ था और फिर अंकित ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट पर हमला कर दिया था। जेल कर्मियों ने किसी तरह उसे काबू किया लेकिन इस दौरान अंकित को चोट लग गई थी, जिसके बाद में उसकी मौत हो गई।
Latest Crime News